MP News: इंदौर में चोरों के हौसले बुलंद, मोबाइल दुकान से 80 मोबाइल लेकर हुए फरार, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

यहां चोर एक मोबाइल दुकान से 80 मोबाइल चोरी करके फरार हो गए। यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकान संचालक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

Updated: May 14, 2024, 06:53 PM IST

इंदौर। इंदौर शहर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां चोर एक मोबाइल दुकान से 80 मोबाइल चोरी करके फरार हो गए। यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकान संचालक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आराेपियों की तलाश में जुट गई है।

जानाकारी के मुताबिक ये घटना शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र की है। इस मामले में डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि निरंजनपुर देवास नाके पर स्थित पूजा टेलीकॉम की दुकान पर चोरी हुई है। दुकान संचालक विजय भदोरिया ने शिकायत दर्ज कराई है कि दुकान का शटर को तोड़कर चाेर अलग-अलग कंपनी के करीब 80 मोबाइल चुरा ले गए। जिसकी कीमत लाखों रुपए में है। 

इसके साथ ही दुकान संचालक ने बताया कि वह बीती रात को दुकान बंद कर घर चले गए थे। लेकिन जब सुबह वह पहुंचे तो उन्हें शटर टूटा हुआ मिला और मोबाइल गायब थे। सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तो चोर वारदात को अंजाम देने नजर आए। नकाबपोश चोर अलमारी में रखे मोबाइलों को एक बोरी में रखते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।