MP News: बड़वानी में पलटा ट्रैक्टर ट्राली, दुर्घटना में एक की मौत, वहीं 39 लोग बुरी तरह घायल
बड़वानी में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में एक की मौत हो गई वहीं 39 लोग घायल हो गए।
बड़वानी। बीती देर रात बड़वानी में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में एक की मौत हो गई वहीं 39 लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए बड़वानी जिला अस्पताल एम्बुलेंस से लाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि बड़वानी जिले के बिजासन में निमाड़ अंचल में इन दिनों भोंगर्या हाट चल रहा है। इसे लेकर आदिवासी समाज मे खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
और पढ़ें:उज्जैन में लहसुन की रखवाली कर रहे किसान की हत्या, कांग्रेस बोली- CM के गृह जिले में सर्वाधिक अराजकता
इस हाट में आदिवासी कुनबे के लोग सज- धज कर हिस्सा ले रहे हैं। ऐसे ही एक हाट बड़वानी जिले के बिजासन में लगा हुआ है। जहां पर काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं, सबकी तरह बोरखेड़ी गांव से भी लोग ट्रैक्टर- ट्रॅाली में सवार होकर पहुंचे थे। तभी हाट देखकर वापस लौटते समय नलती के पास ट्रैक्टर- ट्रॅाली असंतुलित होकर पलट गया। जिसकी वजह से 1 की मौत हो गई है। जबकि हादसे में 39 लोग घायल हो गए हैं। जिसके बाद पुलिस को भी इस घटना की सूचना दे दी गई। जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।