MP : पत्नी, बच्चे समेत BJP MLA कोरोना की चपेट में

Corona in MP : टीकमगढ़ में बीजेपी विधायक राकेश गिरी गोस्वामी उनकी पत्नी और बेटे सहित 11 नए पॉजिटिव मरीज मिले

Publish: Jul 19, 2020, 01:20 AM IST

टीकमगढ़। पिछले 24 घंटे में टीकमगढ़ में 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं।जिसमें टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी गोस्वामी, उनकी पत्नी और बेटे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। विधायक की पत्नी लक्ष्मी गिरी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हैं।

बीजेपी विधायक कुछ समय पहले कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आपदा प्रबंधन की बैठक में भी शामिल हुए थे। इसमें टीकमगढ़ जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। ऐसे में जिला प्रशासन में हड़कंप की स्थिति बन गई है। इसके अलावा विधायक राकेश गिरी कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी शामिल हुए थे। उनके संपर्क में आए लोगों की हिस्ट्री खंगाली जा रही है। फिलहाल विधायक और उनके परिवार को इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया है।

विधायक ने सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी

रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद विधायक राकेश गिरी गोस्वामी ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की। उन्होने अपने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की है। गौरतलब है कि अब तक बीजेपी के 3 और कांग्रेस के 2 विधायक कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं।  

टीकमगढ़ में 20 जुलाई सुबह 5 बजे तक टोटल लॉकडाउन

टीकमगढ़ में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 194 हो गई है। वहीं टीकमगढ़ के एक 79 वर्षीय बुजुर्ग की भोपाल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्हें गंभीर हालत में भोपाल की चिरायु अस्पताल रैफर किया गया था। टीकमगढ़ में इस महीने कोरोना से 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं जुलाई के 17 दिन में ही 148 नए केस मिले हैं। नए मामले बढ़ने के साथ प्रशासन सख्त है। कलेक्टर सुभाष द्विवेदी ने शनिवार से 20 जुलाई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन का ऐलान किया है। इस बीच केवल इमरजेंसी सुविधाएं ही खुलेंगी।