MP के सीहोर में राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार, पुलिस ने दो शिकारियों को किया गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार रविवार रात तीन बजे कार रुकवाकर तलाशी ली गई तो बोरी में मृत मोर मिला। इसका शिकार आष्टा में किया गया था।

Updated: Jul 04, 2023, 10:16 AM IST

सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने दो शिकारियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से मृत मोर भी बरामद हुआ है। फिलहाल, दोनों आरोपियों को कोर्ट ने दो दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों की पहचान शाहरूख निवासी आष्टा और फारूख निवासी खजराना इन्दौर के रूप में हुई है। रविवार रात करीब तीन बजे पुलिस दल ने अल्टो कार रूकवा कर तलाशी ली तो बोरी में मरा मोर मिला था। पुलिस ने मृत मोर भी जब्त करते हुए शिकारियों को मुगीसपुर रोड से पकड़ा है।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आष्टा के ग्राम काकरिया पार्वती किनारे से मोर का शिकार करके लाए हैं। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। वहीं फरार आरोपियों में जुबेर और गब्बर हैं जो ग्राम मुगीसपुर के ही रहने वाले हैं। उनकी तलाशी तेज हो गई है।