पन्ना में अनियंत्रित होकर पलट तेल का टैंकर, ग्रामीणों ने लूट लिया 19 लाख का तेल
टैंकर रायपुर से कानपुर की तरफ जा रहा था, पन्ना में अजयगढ़ और सिंहपुर के बीच अनियंत्रित होकर पलट गया, इसके बाद ग्रामीणों ने तेल से भरे टैंकर को ही लूट लिया

पन्ना। पन्ना में शनिवार को एक तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। इसके बाद ग्रामीणों ने टैंकर को ही लूट लिया। टैंकर में करीब 19 लाख का तेल मौजूद था। जिसे एक एक कर ग्रामीणों ने लूट लिया और पूरे टैंकर को ही खाली कर दिया।
तेल से भरा टैंकर रायपुर से उत्तर प्रदेश के कानपुर जा रहा था। रास्ते में पन्ना के अजयगढ़ और सिंहपुर के बीच टैंकर पलट गया। टैंकर का ब्रेक फेल होने के कारण टैंकर अनियंत्रित हो गया और पलट गया। टैंकर पलटने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग भी डिब्बा और बर्तन लेकर वहां पहुंच गए। और टैंकर में रखे हुए कच्चे तेल को लूटकर भागने लगे।
इस पूरे घटना की सूचना जब पुलिस को मिली तब पुलिस तत्काल ही मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक ग्रामीण सारा तेल लूट कर जा चुके थे। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने टैंकर का डीजल भी नहीं छोड़ा और वह भी निकाल कर चलते बने। इधर गनीमत रही कि टैंकर के ड्राइवर और क्लीनर को ज्यादा चोट नहीं आई थी।