पीएफआई के लीगल सेल का महासचिव गिरफ्तार, कोर्ट ने पांच दिन की रिमांड पर भेजा

गुरुवार रात दस बजे बासित ख़ान को पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में लिया, कोर्ट ने उसे आठ फरवरी तक रिमांड पर भेज दिया है

Updated: Feb 04, 2023, 09:54 AM IST

प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर

भोपाल। प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के बासित ख़ान को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है। आतंक निरोधी दस्ते ने उसे राजधानी भोपाल से गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद अदालत ने उसे पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया। 

बासित ख़ान की गिरफ्तारी उसके भोपाल से हुई। गुरुवार रात करीब दस बजे पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों के बीच झड़प भी हुई। स्थानीय लोगों ने पुलिस के काफिले पर पथराव भी किए। बासित को अब आठ फरवरी तक के लिए पुलिस की रिमांड पर भेज दिया गया है। 

बासित ख़ान पीएफआई के लीगल विंग का महासचिव बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह 2018 से ही पीएफआई से जुड़ा हुआ है। 

दरअसल पिछले वर्ष सितंबर में केंद्र सरकार ने पीएफआई और उससे जुड़े हुए संगठनों पर यूएपीए कानून का उपयोग करते हुए पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया था। केंद्र सरकार ने इस प्रतिबंध के पीछे हवाला दिया था कि यह संगठन बीते कुछ वर्षों में हुई हिंसक गतिविधियों के लिए ज़िम्मेदार था और उसके तार आईएसआईएस से जुड़े हुए हैं।