उज्जैन में पीठासीन अधिकारी पर मतदान प्रभावित करने का आरोप, धरने पर बैठे कांग्रेस प्रत्याशी

उज्जैन के वार्ड 35 के बूथ क्रमांक 37 पर ये हंगामा हुआ है। उज्जैन लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए हैं।

Updated: May 13, 2024, 12:24 PM IST

उज्जैन। चौथे चरण के लोकसभा चुनाव में उज्जैन - आलोट लोकसभा सीट के लिए वोटिंग सुबह 7 बजे से जारी है। सुबह के 11 बजे तक यहां 34.25 फीसदी वोटिंग हुई। सीएम मोहन यादव के जिले उज्जैन में एक पीठासीन अधिकारी पर मतदान को प्रभावित करने के आरोप लगे हैं। मामला सामने आने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार मतदान केंद्र के बाहर धरने पर बैठ गए।

उज्जैन के वार्ड 35 के बूथ क्रमांक 37 पर ये हंगामा हुआ है। उज्जैन लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने मुख्य पीठासीन अधिकारी पर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में प्रचार करने का गंभीर आरोप लगाया है। प्रत्याशी का आरोप है कि मतदान केंद्र के अंदर पीठासीन अधिकारी ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगा रही थी।

वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीठासीन अधिकारी के गलती स्वीकार करने से जुड़ा एक वीडियो भी बनाया है, जिसे कांग्रेस प्रत्याशी खुद दिखाते नजर आ रहे हैं। इसमें महिला पीठासीन अधिकारी स्वीकारती है कि उससे गलती हो गई। ये वीडियो उज्जैन के वार्ड-37 के बूथ की पीठासीन अधिकारी आरती का है. इस मामले पर एक्शन लेते हुए कलेक्टर ने पीठासीन अधिकारी आरती को पद से हटा दिया है।