उज्जैन में पीठासीन अधिकारी पर मतदान प्रभावित करने का आरोप, धरने पर बैठे कांग्रेस प्रत्याशी
उज्जैन के वार्ड 35 के बूथ क्रमांक 37 पर ये हंगामा हुआ है। उज्जैन लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए हैं।

उज्जैन। चौथे चरण के लोकसभा चुनाव में उज्जैन - आलोट लोकसभा सीट के लिए वोटिंग सुबह 7 बजे से जारी है। सुबह के 11 बजे तक यहां 34.25 फीसदी वोटिंग हुई। सीएम मोहन यादव के जिले उज्जैन में एक पीठासीन अधिकारी पर मतदान को प्रभावित करने के आरोप लगे हैं। मामला सामने आने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार मतदान केंद्र के बाहर धरने पर बैठ गए।
उज्जैन के वार्ड 35 के बूथ क्रमांक 37 पर ये हंगामा हुआ है। उज्जैन लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने मुख्य पीठासीन अधिकारी पर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में प्रचार करने का गंभीर आरोप लगाया है। प्रत्याशी का आरोप है कि मतदान केंद्र के अंदर पीठासीन अधिकारी ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगा रही थी।
अब उज्जैन में लोकतंत्र की हत्या.
— Mahesh Parmar (MLA) (@OfficeOfMLA214) May 13, 2024
आज मतदान प्रारंभ होते ही मुख्यमंत्री मोहन यादव जी की विधानसभा के मतदान केंद्र 37 पर एक पीठासीन महिला प्रसाशन अधिकार ने खुलेआम भाजपा का प्रचार किया और स्वीकार भी किया। pic.twitter.com/RSRVQWfv5k
वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीठासीन अधिकारी के गलती स्वीकार करने से जुड़ा एक वीडियो भी बनाया है, जिसे कांग्रेस प्रत्याशी खुद दिखाते नजर आ रहे हैं। इसमें महिला पीठासीन अधिकारी स्वीकारती है कि उससे गलती हो गई। ये वीडियो उज्जैन के वार्ड-37 के बूथ की पीठासीन अधिकारी आरती का है. इस मामले पर एक्शन लेते हुए कलेक्टर ने पीठासीन अधिकारी आरती को पद से हटा दिया है।