Rain in MP: दो सिस्टम बनने से एमपी में फिर शुरू हुआ बारिश का दौर, भोपाल सहित दो दर्जन जिलों में आज भी बारिश

MP Weather Update: एमपी में सामान्य से अधिक बारिश, अभी मानसून की विदाई के संकेत नहीं, सितंबर अंत तक बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान

Publish: Sep 23, 2020, 04:52 PM IST

भोपाल। उत्तरी छत्तीसगढ़ के आसपास बने कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव और मानसून द्रोणिका (ट्रफ) के सागर से होकर गुजरने के कारण एमपी में बारिश का दौर शुरू हो चुका है। राजधानी सहित दो दर्जन जिलों में मंगलवार दोपहर बाद से बारिश हो हो रही है। बुधवार को जबलपुर, सागर, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, भोपाल संभाग में अच्छी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के 24 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इनमें से 6 जिलों में अति भारी वर्षा हो सकती है। 

मंगलवार दोपहर को भोपाल में उमस के बाद बारिश शुरू हुई। शाम 7 बजे के बाद शुरू हुई बारिश रात में भी जारी रही। बुधवार सुबह भी हल्की बारिश का दौर जारी है। 

मौसम केंद्र भोपाल द्वारा बताया गया है कि सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, होशंगाबाद, हरदा, बैतूल, रीवा, सतना, सीहोर, राजगढ़, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, देवास, शाजापुर और अशोक नगर में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा होगी। यानी पूरे जिले में वर्षा नहीं होगी परंतु जहां होगी वहां सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, बालाघाट, विदिशा और रायसेन जिलों में कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में अब तक 936.6 मिमी वर्षा हो चुकी है। यह सामान्य बारिश 913 मिमी की तुलना में 23 मिमी अधिक है। अभी मानसून की विदाई के संकेत नहीं मिले है। अनुमान है कि मध्य प्रदेश में सितंबर अंत तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।