Raj Political Crisis : MP में सरकार गिराने वाली टीम राजस्थान में सक्रिय
CM Ashok Gehlot : कहा सचिन पायलट के हाथ में कुछ नहीं, पूरा शो BJP का

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से चर्चा में कहा है कि सचिन पायलट के हाथ में कुछ नहीं है। पूरा शो बीजेपी चला रही है। बीजेपी ने पायलट समर्थक विधायकों के लिए रिसोर्ट की व्यवस्था की। बीजेपी ही सबकुछ मैनेज कर रही है। जिस टीम ने एमपी की कांग्रेस सरकार गिराई वही राजस्थान में भी काम कर रही है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि आखिरकार मजबूरी में हाई कमांड को फैसला करना पड़ा क्योंकि काफी समय से भाजपा षड़यंत्र कर रही थी। हम जानते थे कि ये षड़यंत्र बहुत बड़ा है। होर्स ट्रडिंग हो रही है और ये स्थिति उसी वजह से पैदा हुई है। हमारे कुछ साथी गुमराह होकर दिल्ली चले गए।