संजय द्विवेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति
सरकार बदलते ही कुलपति हटा कर चर्चा में आया था विश्वविद्यालय, मीडिया प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष अविनाश वाजपेयी को बनाया कुलसचिव

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने प्रो. संजय द्विवेदी को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कार्यकारी कुलपति का प्रभार सौंपा है। आरएसएस के नजदीकी बताए जाने वाले द्विवेदी इसके पूर्व कुलसचिव का कार्य संभाल रहे थे। उन्हें कुलपति का प्रभार संभालने के बाद कुलसचिव के रिक्त प्रभार को मीडिया प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष अविनाश वाजपेयी को दिया गया है।
Click एमसीयू के कुलपति से नई सरकार ने लिया इस्तीफा
संजय द्विवेदी पूर्व में विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष के साथ-साथ कार्यकारी कुलसचिव भी रहे हैं। उन्हें लगभग 15 वर्ष के सक्रिय पत्रकारिता का अनुभव है। वे त्रैमासिक पत्रिका मीडिया विमर्श के कार्यकारी संपादक व मूल्यानुगत मीडिया अभिक्रम समिति इंदौर के अध्यक्ष भी हैं। कांग्रेस की सरकार आने के बाद उन्हें विभागाध्यक्ष व कुलसचिव के पद से विमुक्त किया गया था। बीजेपी के सरकार बनते ही उन्हें पहले कुलसचिव और फिर कार्यकारी कुलपति का प्रभार सौंपा गया है।
Click बदलापुर : कांग्रेस सरकार में नियुक्त रचनाकारों को भी हटाया
मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद पत्रकारिता विश्वविद्यालय कांग्रेस सरकार में नियुक्ति कुलपति सहित प्रोफसरों से इस्तीफे ले लिए गए थे। इसे भाजपा सरकार द्वारा बदले की कार्रवाई माना गया है। यह आरोप इसलिए भी लगे थे कि जब देश में सख्ती से लॉकडाउन लागू था और तमाम विश्वविद्यालय बंद थे तब प्रदेश सरकार द्वारा वरिष्ठ पत्रकार दीपक तिवारी से कुलपति पद से त्यागपत्र मांग लिया गया था। विपक्ष का आरोप था कि कोरोना जैसी भयंकर महामारी से जूझ रहे प्रदेश में शिवराज सरकार संक्रमण के रोकथाम के लिए उचित कदम उठाने के बजाय शैक्षणिक संस्थाओं में आरएसएस का एजेंडा थोपने में व्यस्त हैं।