पहली बार घर में लगे सिंधिया मुर्दाबाद के नारे

ज्योतिरादित्य सिंधिया का भाजपा में शामिल होना निष्ठावान कांग्रेस कार्यकर्ता पचा नहीं पा रहे हैं। वे लगातार अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। जिस ग्वालियर जिला कांग्रेस कार्यालय में कभी सिंधिया ज़िंदाबाद के नारे लगा करते थे वहीं शुक्रवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया मुर्दाबाद के नारेे गूंज उठेे। भोपाल, ग्वालियर, देवास सहित कई स्थानों पर विरोध में सिंधिया का पुतला भी जलाया गया है।

Publish: Mar 16, 2020, 06:26 AM IST

ग्वालियर। 
कांग्रेस में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहे पूर्व मंत्री ज्योतिरादित्य  सिंधिया ने पार्टी भले ही छोड़ दी है मगर उनके ही समर्थक कार्यकर्ता भाजपा में जाने के उनके निर्णय से सहमत नहीं हैं। सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद ग्वालियर जिला कांग्रेस की आपात बैठक बुलाई गई। बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया मुर्दाबाद के नारे लगाए और सिंधिया का पुतला भी फूंका। ग्वालियर की राजनीति में ऐसा पहली बार हुआ है जब कांग्रेस दफ्तर में सिंधिया के खिलाफ नारेबाजी हुई है। जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और पार्टी के आने वाले कार्यक्रमों को ईमानदारी के साथ निभाने की शपथ दिलाई।

गिरगिट के साथ लगाया सिंधिया का फोटो
देवास में सिंधिया का गिरगिट के साथ पोस्टर लगाया गया। इसमें शायराना अंदाज में तंज कसा गया कि - सियासत की रंगत में ना डूबो इतना कि वीरों की शहादत भी नजर ना आए... जरा सा याद कर लो अपने वायदे, जुबान को गर तुम्हें अपनी जुबां का कहा याद आए...।
इससे पहले शुक्रवार रात भोपाल में कमला पार्क के पास सिंधिया को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए। भाजपा का आरोप है कि राजाभोज की प्रतिमा के पास से गुजरते समय सिंधिया की गाड़ी पर पत्थर भी फेंके गए। पुलिस ने 30-35 अज्ञात कार्यकर्ताओं पर रास्ता रोकने और प्रदर्शन करने का केस दर्ज किया है। पुलिस पथराव और गाड़ी पर चढ़ने के आरोपों को गलत बता रही है।