ट्रंप टैरिफ से भारत को 2.17 लाख करोड़ का नुकसान, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने पीएम मोदी को घेरा
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इस टैरिफ से भारत को 2.17 लाख करोड़ रुपये का नुकसान होगा।

नई दिल्ली। अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लागू होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके प्रिय मित्र की वजह से भारत पहले झटके के रूप में 10 क्षेत्रों में दो लाख 17 हजार करोड़ रुपये का नुकसान होगा।
कांग्रेस नेता ने बुधवार को सोशल मीडिया पर कुछ आंकड़ें साझा करते हुए आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने टैरिफ को कम करने और किसानों की अजीविका की रक्षा करने के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया। खरगे ने पोस्ट में पीएम मोदी को टैग करते हुए कहा कि आपके प्रिय मित्र अबकी बार, ट्रंप सरकार ने आज से भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। उन्होंने कहा कि इस टैरिफ से अकेले 10 क्षेत्रों में हमें लगभग 2.17 लाख करोड़ का नुकसान होगा। हमारे किसान, विशेष रूप से कपास किसान बुरी तरह से प्रभावित हैं।
पीएम मोदी के पुराने भाषण का उल्लेख करते हुए खरगे ने कहा, 'आपने कहा था कि किसानों की रक्षा के लिए हर कीमत चुकाने को तैयार हैं। लेकिन आपने टैरिफ को कम करने के लिए कुछ नहीं किया है।' कांग्रेस अध्यक्ष ने ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि टैरिफ के कारण भारत को अपने सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का एक प्रतिशत नुकसान होगा और चीन को फायदा होगा। उन्होंने प्रमुख क्षेत्रों में नौकरी छूटने की ओर भी ध्यान दिलाया और कहा कि MSME (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) अमेरिकी टैरिफ से प्रभावित हो रहे हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि टैरिफ के कारण भारत को अपनी जीडीपी का एक प्रतिशत नुकसान होगा और चीन को फायदा होगा। उन्होंने प्रमुख क्षेत्रों में नौकरी छूटने की ओर भी ध्यान दिलाया और कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम अमेरिकी टैरिफ से प्रभावित हो रहे हैं।
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि यदि अमेरिकी टैरिफ जारी रहता है तो भारत में टेक्सटाइल के क्षेत्र में पांच लाख लोगों की नौकरियां जा सकती है, जबकि आभूषण से जुड़े क्षेत्रों में 150,000 से 200,000 नौकरियां खतरे में पड़ सकती हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, करीब 5 लाख झींगा किसानों की आजीविका सीधे तौर पर और 25 लाख अप्रत्यक्ष रूप से गंभीर खतरे में है।
खरगे ने आगे कहा कि भारतीय राष्ट्रीय हित सर्वोच्च है। एक मजबूत विदेश नीति में पदार्थ और निपुणता की आवश्यकता होती है, लेकिन आपकी सतही विदेश नीति-मुस्कुराहट, गले मिलना और सेल्फी ने हमारे हितों को नुकसान पहुंचाया है। आप एक व्यापार सौदा हासिल करने में विफल रहे। अब आप हमारे देश की रक्षा करने में विफल हो रहे हैं।