Sanwer By Election: शिवराज ने सांवेर में किया रोड शो, कहा तुलसी को विधायक आप बनाइए, मंत्री मैं बनाऊंगा

सांवेर उपचुनाव 2020: शिवराज ने कहा तुलसी सिलावट जब भी कमल नाथ के पास गए, उन्होंने हमेशा पैसे न होने की बात कहकर काम नहीं किए

Updated: Oct 30, 2020, 07:18 PM IST

Photo Courtesy: Dailymotion
Photo Courtesy: Dailymotion

सांवेर। मध्यप्रदेश उपचुनाव में चुनावी रण अब अपने आखिरी दौर में पहुँच चुका है।  28 सीटों पर होने वाले इस निर्णायक चुनाव में नेताओं ने अब अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। शिवराज सिंह चौहान ने कल बीजेपी प्रत्याशी तुलसीराम सिलावट के समर्थन में रोड शो किया। शिवराज ने अपने रोड शो के दौरान जनता से अपील की कि 'तुलसी को विधायक आप बनाइए, मंत्री मैं बनाऊंगा।' 

और पढ़ें :  सिंधिया समर्थक तुलसी सिलावट और गोविन्द सिंह राजपूत ने मंत्री पद से दिया इस्तीफ़ा

सिंधिया समर्थक तुलसी सिलावट कमल नाथ सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे, शिवराज सरकार में जल संसाधन मंत्री बने। लेकिन सदन के सदस्य न होने और मंत्री पद पर 6 महीने की समयावधि पूर्ण होने पर उनको मंत्री का पद छोड़ना पड़ा। लिहाज़ा शिवराज ने सांवेर की जनता से अपील की कि आप लोग तुलसी को जिताकर विधायक बनाइए और मैं उन्हें अपनी सरकार में मंत्री बनाऊंगा। 

पैसे का रोना रोते थे कमलनाथ : शिवराज 
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ हमेशा पैसों की कमी का रोना रोते थे। जब भी तुलसी सिलावट क्षेत्र के विकास  कार्य के लिए कमलनाथ के पास जाते थे, वे हमेशा पैसे न होने का बहाना बनाकर तुलसी सिलावट को वापस लौटा देते थे। शिवराज ने कहा कि लेकिन मैंने कभी पैसों की कमी का रोना नहीं रोया। कमलनाथ कहते थे, पैसा नहीं है। मैं कहता हूँ पैसा है।  शिवराज ने कहा कि कमल नाथ ने किसानों का कर्ज़ा माफ नहीं किया। जिस वजह से किसानों के ऋण पर ब्याज बढ़ता चला गया। लेकिन मैं किसानों के बढे़ हुए ब्याज को समाप्त कर दूंगा।