ऐ लड़की, तू सड़क पर डांस कैसे कर सकती है, इंदौर चौराहे पर लड़की के डांस से नाराज़ हुए गृहमंत्री
इंदौर में मॉडल श्रेया कालरा ने सड़क पर किया फ्लैश मॉब, मास्क के लिए जागरुकता फैलाने का दावा, डांस के कारण बाधित रहा ट्रैफिक, गृहमंत्री ने कहा भाव कुछ भी हो तरीका है गलत

भोपाल। इंदौर के रसोमा चौराहे की जेब्रा क्रॉसिंग पर एक युवती के फ्लैश मॉब का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। युवती बीच सड़क पर डांस मामले में प्रदेश के गृह मंत्री डाक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। गृह मंत्री का कहना है कि भावना जो भी हो, कार्य गलत था, लड़की ने ट्रैफिक रूल तोड़ा है।
इंदौर के रसोमा चौराहे पर मॉडल ने किया डांस, वीडियो वायरल होने पर हरकत में आया पुलिस प्रशासन#Indore |#ViralVideo |#ModelDance pic.twitter.com/aMbse3BFYu
— humsamvet (@humsamvet) September 15, 2021
गृह मंत्री का कहना है फ्लैश मॉब के नाम पर लोगों में इस तरह की नई परंपरा ना बढ़ने पाए इसलिए युवती पर कार्रवाई की जा रही है। मंत्री का कहना है कि इस डांस का भाव चाहे कुछ भी रहा हो लेकिन तरीका गलत है। युवती को ट्रैफिक पुलिस की ओर से नोटिस दिया गया है।
#Indore में ट्रैफिक सिग्नल पर फ्लैश मॉब करने को लेकर मॉडल पर नियमों के अनुसार कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) September 15, 2021
फ्लैश मॉब का भाव भले ही कुछ हो लेकिन तरीका गलत है।@mohdept @DGP_MP @jdjsindore pic.twitter.com/AgLOVKRhvl
दरअसल मंगलवार को इंदौर के रसोमा चौराहे पर श्रेया कालरा नाम का लड़की ने लोगों को मास्क के प्रति जागरुक करने के लिए डांस किया था। लड़की का कहना है कि रेड लाइट के वक्जित उसने डांस किया लेकिन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कुछ लोग इसे उसका सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने के लिए किया गया स्टंट मान रहे हैं। श्रेया चौराहे पर लाल बत्ती होते ही अचानक डांस करने लगी थी, जिसे देखकर लोग आश्चर्यचकित रह गए थे।
लड़की के डांस ने सड़क पर कुछ देर के लिए ट्रैफिक रोक दिया। पुलिस का यही कहना है। हालांकि लड़की कुछ मिनट के डांस के बाद ही वहां से चली गयी। फिर उसने वह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दिया। श्रेया ने जनता से मास्क पहनने की अपील की थी। वह इस फ़्लैश मॉब के दौरान मास्क पहने दिखाई भी दे रही है। लेकिन सत्ताधीशों को उसका यह एक्ट नागवार गुजरा है।
हालांकि इंदौर वो शहर है जहां इससे पहले भी डांस करती ट्रैफिक कंट्रोल करनेवाली महिला पुलिस की तारीफ हो चुकी है। अन्य ट्रैफिक पुलिस ने भी पहले कुछ नया करके लोगों को जागरूक कर चुके हैं। लेकिन नयी लड़की श्रेया के इस एक्ट में एचएम को गलती नजर आयी और वीडियो के एक दिन बाद उसे नोटिस थमा दिया गया।