नशे में है मध्य प्रदेश की सरकार, तंज़ कसते हुए कमलनाथ ने कहा कि ये नशा सिर्फ़ चुनाव तक

मध्य प्रदेश सरकार के नशा मुक्ति अभियान को दिखावा करार देते हुए एमपीसीसी प्रमुख कमलनाथ ने कहा कि जो सरकार ख़ुद नशे में है वो नशा मुक्ति क्या करा पाएगी..उन्होंने मुलायम सिंह यादव को भी याद किया

Updated: Oct 11, 2022, 06:49 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे सांकेतिक नशामुक्ति अभियान को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने तंज कसा है। कमलनाथ ने कहा कि चुनाव के पहले बीजेपी को नशा याद आता है। सरकार खुद नशे में है। अब, जब चुनाव का समय आया है तो इनका नशा थोड़ा दूर हो रहा है। लेकिन चुनाव तक अगले 11 महीने इसी नशे में रहेंगे। 

कमलनाथ ने कहा कि हम नहीं चाहते कि आज की नई पीढ़ी शराब से जुडे़। उसके लिए जो रणनीति मध्य प्रदेश के हित में क्या है इसके लिए मैं एक कमेटी गठित करूंगा ताकि उसमें सब अपनी बात रख सकें।
उज्जैन महाकाल कॉरिडोर के कार्यक्रम को लेकर कमलनाथ ने कहा ये ईवेंट का सरकारी कार्यक्रम है। मैंने जो महाकाल के लिए किया था वो रिकॉर्ड पर है। मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। ये हर चीज का क्रेडिट लेना चाहते हैं। अब तक उन्होंने सिर्फ ये नहीं कहा कि जो कर्जा माफ हुआ वो हमने किया। जनता सब समझ रही है और इन्हें जवाब देगी।

यह भी पढ़ें: संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए उन्होंने हमेशा कांग्रेस का साथ दिया: मुलायम सिंह के निधन पर बोलीं सोनिया गांधी

कमलनाथ ने आगे कहा कि बीजेपी में बौखलाहट है। इसलिए कभी प्रधानमंत्री को बुलाओ, धार्मिक कार्यक्रम करो। इन सब भावनाओं से कुछ नहीं होता। जब मैं मुख्यमंत्री था तब मैंने श्री लंका के प्रतिनिधियों से मीटिंग कर मंदिर बनाने का स्थान तय किया था। इसी बात का मुझे दुख है कि जो हमने शुरुआत की थी उसे पूरा नहीं कर पाए।

कमलनाथ इस दौरान मुलायम सिंह यादव को याद कर भावुक दिखे। उन्होंने कहा कि, 'जब वे यूपी के सीएम थे। मैं उनसे कहता था कि मुझे छिंदवाड़ा जाना है तो वे मुझे अपना जहाज दे देते थे। बहुत पुराने निकट संबंध थे। मैं उन्हें केवल एक राजनीतिक व्यक्ति नहीं बल्कि समाजसेवक मानता हूं। उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा है। मैं जब संसदीय कार्यमंत्री था तो हर हफ्ते में तीन-चार बार शाम को उनके साथ बैठता था। आज वो हमारे बीच नहीं रहे सबका समय आता है। लेकिन ये स्वीकार करना बहुत कठिन होता है।'