ICSSR संस्थानों में सातवें वेतन आयोग का कार्यान्वयन करे सरकार, दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

शिक्षा मामलों की संसदीय समिति के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को लिखा पत्र

Updated: Dec 14, 2024, 05:27 PM IST

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य एवं शिक्षा मामलों की संसदीय समिति के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को एक पत्र लिखकर आईसीएसएसआर द्वारा समर्थित अनुसंधान संस्थानों में सातवें वेतन आयोग के कार्यान्वयन की मांग की है। उन्होंने कहा है कि आईसीएसएसआर के मुख्य निकाय को सातवें वेतन आयोग के लाभ मिल रहे हैं, लेकिन यह लाभ इन अनुसंधान संस्थानों और क्षेत्रीय केंद्रों को आठ वर्षों के बाद भी नहीं मिला है।

दिग्विजय सिंह ने शिक्षा मंत्री को संबोधित पत्र में कहा है कि इस देरी के कारण इन संस्थानों की अनुसंधान क्षमता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। कुछ संकाय सदस्यों ने अपने पद छोड़ दिए हैं और कई पद रिक्त हैं क्योंकि कम वेतन ने योग्य आवेदकों को इन पदों के लिए आवेदन करने से हतोत्साहित किया है।

यह भी पढ़ें: एकलव्य की तरह देश के युवाओं का अंगूठा काट रही है सरकार, लोकसभा में गरजे राहुल गांधी

सिंह ने केंद्रीय मंत्री से अपील की है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और आईसीएसएसआर द्वारा समर्थित अनुसंधान संस्थानों में सातवें वेतन आयोग का समयबद्ध कार्यान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि यह मामला न केवल इन संस्थानों के कर्मचारियों के हितों का प्रश्न है, बल्कि यह देश की शिक्षा और अनुसंधान प्रणाली के भविष्य के लिए भी महत्वपूर्ण है।