भोपाल ड्रग्स कांड में घिरे डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, तस्वीरें वायरल होने पर कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा
एटीएस-एनसीबी की टीम ने एमपी के मंदसौर से कुख्यात ड्रग्स पैडलर हरीश अंजाना को गिरफ्तार किया है, हरीश की डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के साथ तस्वीरें वायरल हो रही है।

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 18 सौ करोड़ रुपए की ड्रग्स पकड़े जाने के बाद प्रदेश की सियासत गर्म है। विपक्षी दल कांग्रेस इस मामले में राज्य सरकार पर हमलावर है। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का नाम इस ड्रग्स रैकेट से जोड़ा जा रहा है। कांग्रेस ने कहा है कि ड्रग्स रैकेट का सरगना जगदीश देवड़ा का करीबी है। पार्टी ने उप मुख्यमंत्री से इस्तीफे की भी मांग की है।
दरअसल, इस मामले में एक आरोपी हरीश आंजना की डिप्टी सीएम के साथ कई तस्वीरें सामने आई है। इसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पीसीसी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि भोपाल में चलाई जा रही ड्रग्स की फैक्ट्री पर 1800 करोड़ रुपए की ड्रग्स दबिश का आरोपी प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के करीबी होने के कई प्रमाण सामने आए है। क्या प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी, इस मामले में उपमुख्यमंत्री देवड़ा जी का इस्तीफा लेंगे?
पटवारी ने कहा कि हमें मोहन यादव की नीयत देखना चाहिए। मोहन यादव को तत्काल जगदीश देवड़ा जी का इस्तीफा लेना चाहिए। ऐसे माफियाओं को कोई भी राजनीतिक व्यक्ति संरक्षण देगा तो उसे माफ नहीं किया जाएगा। मोहन भैया, देवड़ा जी का इस्तीफा लो और मध्य प्रदेश के भविष्य को सुरक्षित करो। नशा मुक्त करो। आपकी छवि ऐसी बनती जा रही है कि हर तरह का माफिया सरकार पर हावी है। इस परसेप्शन को हटाओ। प्रदेश बदनाम हो रहा है। हर क्षेत्र में कलंकित हो रहा है। उसका अगर कोई दोषी है, तो आज सरकार का मुखिया होने के नाते मोहन यादव हैं।
पटवारी ने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री कांग्रेस पर मनगढ़ंत आरोपों के लिए मंच से झूठ बोल देते हैं। लेकिन मैं मीडिया के माध्यम से उनके सामने मप्र की केवल एक साल की स्थिति रखना चाहता हूं, उन्हें बताना चाहता हूं कि भोपाल में पकड़ाई ड्रग फेक्ट्री के तार जिन लोगों से जुड़े हैं वो सीधे तौर पर भाजपा से जुड़े हैं। देश को झूठ परोसने की बजाय, आप और आपकी राज्य सरकारें, बच्चों और युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने की ईमानदार कोशिश करें तो बेहतर होगा।
नशे में जकड़ते मध्य प्रदेश के बच्चे भाजपा -कांग्रेस की बहस का विषय नहीं है, लेकिन करीब 25 साल से प्रदेश में राज कर रही भाजपा को नैतिकता के आधार पर आंकलन करना चाहिए। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मध्य प्रदेश के हालात बताना चाहता हूं।
*जनवरी, 2024: इंदौर में 5 किलो से ज्यादा ड्रग्स पकड़ी गई
* मार्च, 2024: भोपाल में ड्रग्स का कारोबार पकड़ा गया
* अप्रैल, 2024: रतलाम में ड्रग्स का जखीरा पकड़ा गया
* जुलाई, 2024: ग्वालियर में ड्रग्स का जखीरा पकड़ा गया
इसके बाद अब भोपाल में लगभग 1,800 करोड़ रुपए का ड्रग्स का कारोबार पकड़ा गया है। भोपाल में पकड़ाई ड्रग के मामले में मीडिया ने जिस जिम्मेदारी के साथ अपनी भूमिका निभाई है, वह साधुवाद के योग्य है। मैं किसी आरोप प्रत्यारोप में नहीं जाना चाहता, लेकिन सरकार की नीयत और भाजपा के चाल, चरित्र और चेहरे का सवाल है! भाजपा को तुरंत अपने उप मुख्यमंत्री से इस्तीफा लेना चाहिए।