बड़वानी में आदिवासी युवती ने रेप का बाद किया सुसाइड

बड़वानी के जुलवानिया में घर में घुसकर रेप मामले में छात्रा ने बदनामी के डर से की आत्महत्या, मौके से मिला सुसाइड नोट, पुलिस की गिरफ्त में है आरोपी

Updated: Jul 26, 2021, 09:04 AM IST

Photo Courtesy: The New Indian Express
Photo Courtesy: The New Indian Express

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी में आदिवासी समाज की छात्रा ने रेप के बाद खुदकुशी कर ली। अपने साथ हुई घटना से छात्रा इस कदर टूट गई थी कि उसने बदनामी के डर से आत्महत्या कर ली। जिले के जुलवानिया इलाके में आरोपी युवक ने शनिवार को घर में घुसकर कक्षा 12 की छात्रा से जबदस्ती की थी। छात्रा के शोर मचाने पर घर के आसपास लोग जमा हो गए और आरोपी की जमकर पिटाई की थी। इसके बाद उन्होंने उसे पुलिस के हवाले कर दिया था। पुलिस ने आरोपी तोहिब नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस का कहना है कि आरोपी हाल ही में जेल की सजा काट कर वापस लौटा था।

दरअसल शनिवार को छात्रा घर पर अकेली थी। उसके माता पिता किसी काम से बाहर गए हुए थे। छात्रा की मां नर्स है। छात्रा को अकेला पाकर आरोपी तोहिब घर में जबरन घुसा और छात्रा से दुष्कर्म किया। छात्रा के शोर मचाने पर घर के बाहर पड़ोसी जमा हो गए। और किसी कदर आरोपी को पकड़ लिया। खूब पीटा जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।

दो दिन से छात्रा गुमसुम सी थी। ना उसने खाना खाया था और ना ही किसी से बात की। रविवार शाम छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस का कहना है कि छात्रा ने आत्मग्लानि की वजह से मौत को गले लगा लिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। घरवालों और पड़ोसियों के  बयान लिए जा रहे हैं। रेप मामले में गिरफ्तार आरोपी युवक के खिलाफ धाराएं बढ़ाने की बात पुलिस कह रही है। छात्रा के परिजन आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं।