भोपाल पहुंची वायरल बुंदेली ब्लॉगर बिन्नू रानी, पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने खिलाए पसंदीदा व्यंजन
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने बिन्नू रानी से न सिर्फ मुलाकात की बल्कि उसे खूब लाड़ किया, उसके आत्मविश्वास की जमकर प्रशंसा की। साथ ही उसके पसंदीदा व्यंजन पूछे और जो-जो उसने कहे वो सब व्यंजन मंगवाई।
भोपाल। यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर अपने देशी स्टाइल में ब्लॉगिंग के कारण वायरल होने वाली बुंदेली ब्लॉगर बिन्नू रानी इन दिनों चर्चाओं में हैं। 12 वर्षीय बिन्नू रानी के वीडियो देशभर में वायरल हो रहे हैं। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीते दिनों बिन्नू तारीफ करते हुए उससे मिलने की इच्छा जताई थी। ऐसे में बिन्नू सिंह से मिलने मंगलवार को भोपाल स्थित उनके आवास पहुंचीं।
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने बिन्नू रानी से न सिर्फ मुलाकात की बल्कि उसे खूब लाड़ किया और उसके आत्मविश्वास की जमकर प्रशंसा की। दिग्विजय सिंह ने बिन्नू रानी से उसके पसंदीदा व्यंजन पूछे और जो जो उसने कहे वो सब व्यंजन बुलवाए। पूर्व सीएम का छोटी सी बिटिया पर उमड़ रहा प्यार देखते ही बन रहा था उन्होंने अपने हाथों से व्यंजन परोसे।
दीपा यादव 'बिन्नू रानी' छतरपुर के पहाडगांव में बुंदेला परिवार के साथ रहती हैं और उन्ही के साथ आज भ्रमण के लिए भोपाल पहुंची हैं। उनका वीडियो पूरे देश में वायरल हुआ। बुंदेली बोली में दीपा यादव उर्फ बिन्नू रानी के रील और वीडियो इंस्टाग्राम और यूट्यूब के जरिए खूब वायरल होते हैं।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जी ने ट्विटर पर बिन्नू रानी का वीडियो देखा था और बच्ची का आत्मविश्वास देखकर उससे मिलने की इच्छा जाहिर की थी। बाद में पूर्व सीएम ने बिन्नू रानी से फोन पर बात की और भोपाल आने पर मिलने की बात कही। आज जब बिन्नू रानी छतरपुर से भोपाल आईं तो वह सबसे पहले पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह जी से मिलने उनके भोपाल स्थित आवास पर पहुंचीं।