Water crisis in MP: चोरी रोकने के लिए पानी पर ताला

झाबुआ के आदिवासी इलाके में दूर- दूर से पानी लाने की मजबूरी की वजह से पानी पर पहरेदारी शुरू हो गई है

Publish: May 28, 2020, 09:52 PM IST

courtesy : ANI
courtesy : ANI

मध्य प्रदेश के झाबुआ ज़िले में झोंसार गांव के निवासी पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। पानी की किल्लत से परेशान और पानी चोरी होने के डर से ग्रामीणों ने पानी के ड्रमों में ताला लगाना शुरू कर दिया है। समाचार एजेंसी ANI के अनुसार झाबुआ ज़िले का झोंसार गांव में लोगों को 3-3 किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है। पानी को अपने ही पड़ोसी व ग्रामीणों की चोरी से बचाने की कवायद भी करनी पड़ रही है। लोग ड्रमों में पानी को स्टोर कर रहे हैं और चोरी हो जाने से बचाने के लिए ड्रमों में ताला भी लगा रहे हैं।

Click  MP water crisis : पत्‍थरों में बूंद-बूंद पानी की खोज

झाबुआ के झोंसार निवासियों ने बताया कि इस समय उनका पूरे पंचायत में पानी किल्लत है। लोग पानी की किल्लत से परेशान हैं। पानी की किल्लत होने की वजह से, पानी की चोरी भी हो जाती है। इसलिए अपने अपने पानी को सुरक्षित रखने के लिए हम पानी को ड्रमों में स्टोर कर ताला लगा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पानी लाने के लिए उन्हें गांव से तीन किलोमीटर जाना पड़ता है। रोज़ाना पानी एकत्रित करने के लिए उन्हें तीन किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है।

अक्सर कहा जाता है कि तीसरा विश्वयुद्ध पानी के लिए होगा। दुनिया के तमाम देश पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। मध्‍य प्रदेश का आदिवासी जिला झाबुआ भी इससे अछूता नहीं है।