Rain in MP: 10 संभागों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी

MP Weather Updates: बंगाल की खाड़ी में बना नया सिस्टम, मध्य प्रदेश के कई जिलों में अगले 48 घंटे में मूसलाधार बारिश की चेतावनी

Updated: Aug 26, 2020, 09:22 AM IST

Photo Courtesy: Skymet weather
Photo Courtesy: Skymet weather

भोपाल। मध्यप्रदेश के 10 संभागों के कई जिलों में अगले 48 घंटे में अतिवृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने रीवा, शहडोल संभागों में अनेक स्थानों पर वहीं सागर, जबलपुर, उज्जैन, इंदौर, होशंगाबाद, भोपाल ग्वालियर-चंबल संभाग के कई जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इन जिलों में तेज हवा के साथ बारिश के आसार हैं।

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। गौरतलब है कि प्रदेश में अगस्त महीने के 3 दिनों की बारिश से प्रदेश का बारिश का कोटा लगभग पूरा हो गया है। राज्य में सामान्य बारिश का कोटा 699.4 मिलीमीटर होता है। लेकिन पिछले दिनों हुई बारिश में ही बारिश का कोटा 717.8 मिली मीटर पर पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक और सिस्टम सक्रिय होने से 27 और 28 को एक बार फिर से तेज बारिश का दौर शुरू होने के आसार हैं। भोपाल में सीजन में अब तक 85 दिनों में से सिर्फ 11 दिनों में ही 80.21% बारिश हो गई है। बाकी 74 दिन हल्की बारिश दर्ज हुई। 

बंगाल की खाड़ी में सोमवार को एक और कम दवाब का क्षेत्र बन गया है। पश्चिम दिशा में बढ़ने से भोपाल में 27-28 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे रतलाम में 112 मिमी, होशगाबंद में 72.6 मिमी, झाबुआ में 61.2 मिमी, अलीराजपुर में 52 मिमी, मंडला में 33.4 मिमी, सिवनी में 29 मिमी, सागर में 27 मिमी, सीधी में 26.4 मिमी, जबलपुर में 23 मिमी बारिश दर्ज की गई है।