दिल्ली एयरपोर्ट की छत गिरने से 1 की मौत और 6 घायल, कई वाहन दबे, फ्लाइट्स ऑपरेशन सस्पेंड

दिल्ली में बारिश की वजह से शुक्रवार सुबह 5 बजे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) के टर्मिनल-1 पर पार्किंग की छत गिर गई। हादसे में कार में बैठे एक कैब ड्राइवर की मौत हो गई जबकि 5 घायल हैं।

Updated: Jun 28, 2024, 11:06 AM IST

नई दिल्ली। जबलपुर के बाद अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एयरपोर्ट की छत गिर गई है। दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर पार्किंग की छत गिर गई। इस हादसे में कार में बैठे एक कैब ड्राइवर की मौत हो गई जबकि 5 घायल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार तड़के भारी बारिश के बीच दिल्ली हवाईअड्डे के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा टैक्सियों समेत कारों पर गिरने से छह लोग घायल हो गए। क्षतिग्रस्त वाहनों में कोई और न फंसा हो, ये सुनिश्चित करने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि छत की शीट के अलावा, सपोर्ट बीम भी ढह गई, जिससे टर्मिनल के पिक-अप और ड्रॉप क्षेत्र में खड़ी कारों को नुकसान पहुंचा है।

हादसे को लेकर सिविल एविएशन मिनिस्टर के. राम मोहन नायडू ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा, 'मैं निजी तौर पर हालात पर नजर रख रहा हूं। सभी एयरलाइंस को टर्मिनल-1 पर प्रभावित यात्रियों की सहायता करने की सलाह दी गई है। घटनास्थल पर रेस्क्यू टीमें काम कर रही हैं। टर्मिनल-1 पर फ्लाइट अगले आदेश तक सस्पेंड हैं।' 

फ्लाइट्स सस्पेंड होने के कारण दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर पहुंचे कई यात्री परेशान दिखे। यात्रियों ने कहा कि सुबह उनकी फ्लाइट थी। जिसे हादसे के बाद कैंसिल कर दिया गया। एयरपोर्ट अथॉरिटी के पास कोई जवाब नहीं है।' यात्रियों को हो रही परेशानी के बीच डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने कहा- एयरलाइनों को सलाह दी गई है कि वे यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानों की व्यवस्था करें या फिर नियमों के तहत पूरा पैसा वापस करें।

बता दें कि कल ही मध्य प्रदेश के जबलपुर में इसी तरह डुमना एयरपोर्ट की छत गिर गई थी। इस हादसे में एक कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि हादसे के वक्त कार में कोई सवार नहीं था। इस एयरपोर्ट का तीन महीने पहले ही पीएम मोदी ने उद्घाटन किया था। अब सवाल उठ रहे हैं कि आखिर पहली ही बारिश में एयरपोर्ट के छत क्यों गिर जा रहे हैं। आखिर इन हादसों और मौत का जिम्मेदार कौन है? घटिया क्वालिटी के निर्माण करने वालों पर कोई कार्रवाई होगी?