UP: 2300 पॉजिटिव ने दी गलत जानकारी, कोरोना विस्फोट की आशंका

Corona Update: कोरोना मरीजों ने दिए गलत पते और मोबाइल नंबर, प्रशासन भयभीत अधिक लोगों में फैलेगा संक्रमण

Updated: Aug 04, 2020, 04:11 AM IST

photo courtesy : jagran
photo courtesy : jagran

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोविड-19 के करीब 2,300 मरीजों ने अपने नाम और मोबाइल नंबर तथा पते के बारे में गलत जानकारी दी है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछली 23 से 31 जुलाई के बीच विभिन्न निजी और सरकारी लैब में नमूने देने वाले 2,290 लोगों ने अपना नाम पता और मोबाइल नंबर गलत दर्ज कराया है।

गलत जानकारी देने वाले सभी लोग कोविड-19 के मरीज हैं। इसकी पुष्टि होने के बाद जब स्वास्थ्य विभाग ने उन लोगों से संपर्क करने की कोशिश की तो यह पता चला कि उन्होंने जो विवरण दर्ज कराया है, वह गलत है। अधिकारी ने बताया कि इस बारे में पुलिस को सूचित कर दिया गया है और उन सभी लोगों की तलाश की जा रही है। यह लोग सिर्फ लखनऊ के ही नहीं बल्कि अन्य जिलों के भी हैं।

इस बीच लखनऊ के पुलिस आयुक्त सुजीत पांडे ने कहा कि यह सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए उनमें से 1,171 लोगों का पता लगा लिया है। इस बारे में संबंधित अधिकारियों के साथ-साथ एकीकृत कोविड-19 कमांड और नियंत्रण कक्ष को जानकारी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि बाकी लोगों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। अस्पतालों और प्रयोगशालाओं के प्रशासन से कहा गया है कि वह सैंपल लेने से पहले संबंधित व्यक्ति के मोबाइल नंबर की जांच करें ताकि स्वास्थ्य विभाग उन पर नजर रख सके।

गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ में अब तक कोविड-19 के 8,686 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से दो अगस्त तक 4,012 लोगों का इलाज चल रहा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी में दो  अगस्त तक 4,559 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं जबकि 115 की मौत हो चुकी है। राज्य सरकार की कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण का कोविड-19 संक्रमित होने के बाद निधन हो गया। वहीं, प्रदेश के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जी कोविड-19 के मरीज हो चुके हैं।