दिल्ली-एनसीआर में फिर जहरीली हुई हवा, GRAP-1 की पाबंदियां फिर से हुई लागू

प्रदूषण लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी खराब स्तर पर बना रहा। बीते गुरुवार को राजस्थान और पाकिस्तान से आ रही धूल की वजह से प्रदूषण के स्तर में काफी इजाफा हुआ है।

Updated: May 17, 2025, 12:03 PM IST

नई दिल्ली। राजस्थान और पाकिस्तान से आई धूल भरी हवाओं की वजह से बढ़े प्रदूषण के बाद शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP-1) की बंदिशें लौट आई हैं। 15 दिन बाद एक बार फिर प्रदूषण की वजह से सीएक्यूएम (कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट) ने GRAP-1 लगा दिया है। इस साल अब तक एक भी महीना ऐसा नहीं रहा है जो GRAP-1 के बिना बीता हो। 2017 में GRAP आने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है।

प्रदूषण लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी खराब स्तर पर बना रहा। बीते गुरुवार को राजस्थान और पाकिस्तान से आ रही धूल की वजह से प्रदूषण के स्तर में काफी इजाफा हुआ है। पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार को भी यह खराब स्तर पर ही रहेगा। दिल्ली का एक्यूआई 278 रहा। गाजियाबाद का 227, ग्रेटर नोएडा का 191, गुरुग्राम का 267 और नोएडा का 240 रहा।

प्रदूषण के बढ़े स्तर को देखते हुए शुक्रवार को एक बार फिर सीएक्यूएम सब कमिटी की रिव्यू मीटिंग हुई। इसमें बताया गया कि प्रदूषण का स्तर राजस्थान से आ रही धूल की वजह से बढ़ा है। 17 मई को यह खराब स्तर पर रहेगा। हालांकि प्रदूषण के स्तर में कमी आएगी। पूर्वानुमान को देखते हुए सब कमिटी ने GRAP-1 लगाने के आदेश जारी कर दिए।

पूर्वानुमान के अनुसार, 17 मई को खराब रहने के बाद 18 और 19 मई को प्रदूषण सामान्य स्तर पर रहेगा। इसके बाद अगले तीन दिनों तक यह सामान्य से खराब रह सकता है। सीएक्यूएम ने दिल्ली एनसीआर के सभी संबंधित अधिकारियों को GRAP-1 के सभी कदम तुरंत प्रभाव से उठाने के आदेश कर दिए हैं।