अखिलेश यादव हुए कोरोना संक्रमित, खुद को किया आइसोलेट

उत्तर प्रदेश के सीएम दफ्तर में भी कोरोना पहुंच गया है, मुख्यमंत्री योगी के ओएसडी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं

Updated: Apr 14, 2021, 05:13 AM IST

Photo Courtesy: Amar Ujala
Photo Courtesy: Amar Ujala

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। अखिलेश यादव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अखिलेश यादव ने एहतियातन खुद को आइसोलेट कर लिया है और घर पर ही उनका इलाज शुरू हो गया है। अखिलेश यादव ने अपने संपर्क में आए लोगों से जल्द जांच करवाने की अपील की है। 

अखिलेश यादव ने खुद के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी है। अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, 'अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है व घर पर ही उपचार शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जाँच करा लें। उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी है।' 

इसके साथ ही कोरोना का कहर सीएम दफ्तर में भी पहुंच गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी अभिषेक कौशिक कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। एहतियातन योगी आदित्यनाथ ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।