हरियाणा मेयर चुनाव में ख़राब प्रदर्शन पर बोली बीजेपी, हमारे वोटर छुट्टियां मनाने चले गए थे

बीजेपी प्रवक्ता संजय शर्मा ने कहा कि  25, 26 और 27 दिसंबर की छुट्टी की वजह से बीजेपी के वोटर शहर से बाहर घूमने गए थे इसलिए हम अंबाला और सोनीपत में हार गए

Updated: Jan 01, 2021, 05:18 PM IST

Photo Courtesy: NDTV
Photo Courtesy: NDTV

अंबाला। अंबाला निकाय चुनाव में बीजेपी की करारी हार हुई है। बीजेपी ने इस हार के पीछे जो मुख्य वजह बताई है उसपर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है। बीजेपी का कहना है कि उसके वोटर्स छुट्टियों पर गए थे इसलिए हार हुई। पार्टी प्रवक्ता के इस अजीबोगरीब बयान के बाद बीजेपी की जमकर किरकिरी हो रही है।

अंबाला में हार को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा ने कहा, '25, 26 और 27 दिसंबर की छुट्टी की वजह से सिर्फ बीजेपी के ही वोटर शहर से बाहर घूमने गए थे। इसकी वजह से मतदान प्रतिशत में भी कमी आई और हम चुनाव जीतने में कामयाब नहीं हो पाए।' हालांकि, बीजेपी विधायक असीम गोयल ने माना है कि कृषि कानूनों के कारण बीजेपी को नुकसान हुई है।

दरअसल, हरियाणा के पंचकूला, अम्बाला और सोनीपत में बीते रविवार को मेयर के पद के लिए चुनाव हुए थे। इस चुनाव में बीजेपी सिर्फ पंचकूला बचाने में सफल हुई वहीं कांग्रेस ने सोनीपत और जन चेतना पार्टी ने अंबाला में जीत दर्ज की। यह चुनाव राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है। हरियाणा में पार्टी के सहयोगी जेजेपी को भी कम झटका नहीं लगा है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी हिसार के उकालना और रेवारी के धरुहेरा में अपने गृह क्षेत्र में चुनाव हार गई है।

हालांकि इस चुनाव परिणाम को सीएम मनोहर लाल खट्टर ने संतोषजनक बताया है। संवाददाताओं ने जब सीएम खट्टर से हार को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद हमारा परिणाम संतोषजनक रहा है। खट्टर ने इस दौरान यह स्पष्ट नहीं किया कि कौन से विपरीत परिस्थितियां लेकिन माना जा रहा है कि वह कृषि कानून और किसान आंदोलन की ओर इशारा कर रहे थे।