Lockdown में आफत का तांडव, 7 लोग जिंदा जले
Corona virus lockdown accident : ऊपरी मंजिल पर घिरे परिवार

Lokdown4.0 और बढ़ती गर्मी के बीच ग्वालियर के इंदरगंज इलाके में एक मकान में आग लगी। इस घटना में तीन बच्चों और चार महिलाओं की मौत हो गई है। दीवार तोड़ कर शव निकाले गए हैं। पेंट की दुकान में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
घटना की जानकारी मिलने पर कलेक्टर, एसपी समेत अधिकारी घटनास्थल परपहुंच गए थे। आग लगने के कारण पता नहीं चले हैं। बताया गया कि पेंट की दुकान में लगी आग के कारण दुकान की ऊपरी मंजिल में दो परिवार फंस गए। कुछ लोगों को बाहर निकाला गया मगर सात लोगों को बचाया नहीं जा सका है।
मृतकों में 3 बच्चे और 4 महिलाएं हैं। कुछ लोग गम्भीर रूप से जले हैं। उनका उपचार जारी है।आग में घिरने से 4 साल की आराध्या सुमित गोयल, 10 साल के आर्यन साकेत गोयल, आर्यन की मां 33 साल की प्रियंका गोयल, 13 साल की शुभी श्याम गोयल, शुभी की मां 37 साल की आरती गोयल पति श्याम गोयल, 60 साल की शकुंतला पति जयकिशन गोयल और 55 साल की मधु पति हरिओम गोयल की मौत हो गई।
घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक जताया है।
ग्वालियर में भीषण आग की चपेट में आकर अनेक अनमोल जिंदगियों के साथ दो मासूम बच्चों के असमय काल के गाल में समा जाने का अत्यंत दुखद समाचार मिला।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 18, 2020
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने और परिजनों को यह गहन दुःख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ। ॐ शांति!