Cyclone Amphan update:  275 किमी की रफ्तार से हवाएं

amphan cyclone madhya pradesh : एमपी में भी बदलेगा मौसम

Publish: May 20, 2020, 01:11 AM IST

Photo courtesy : twitter
Photo courtesy : twitter

सुपर साइक्लोन अम्फान (Amphan Cyclone) के कारण बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्सों में प्रति घंटे 275 किमी की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। वेबसाइट skymetweather के अनुसार यह पिछले 20 वर्षों में बंगाल की खाड़ी में उठा तूफान सबसे भीषण चक्रवात है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि चक्रवाती तूफान अम्फान पश्चिम बंगाल के सुंदरबन में भारी तबाही मचाएगा। बताया जा रहा है कि यह इस इलाके में ही दस्तक देगा। मौसम विभाग ने तैयार फसलों, बाग-बगीचों को भारी नुकसान होने की आशंका जताई है। इस चक्रवात के कारण एमपी का मौसम भी बदला हुआ रहेगा। तेज धूप नहीं होगी और शाम होत होते हवाएं चलने लगेंगी।

मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिम बंगाल के दक्षिण-पश्चिम दीघा से 670 किलोमीटर दूर स्थित यह तूफान उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के पास उत्तर-उत्तरपूर्व दिशा की तरफ बढ़ेगा और आज दोपहर या बुधवार शाम में ‘अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान’ का रूप लेकर पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश के तटों से टकराएगा। मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिम मध्य और उसके बगल में पूर्वी-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर प्रति घंटे 240 से 250 किलोमीटर की रफ्तार वाली तूफानी हवाओं की स्थिति बन रही है। साथ ही बताया कि मंगलवार शाम तक यह गति घटकर 200 से 210 किलोमीटर प्रति घंटे रह जाएगी जिसमें कभी-कभी 230 किलोमीटर प्रति घंटे की प्रचंड हवाएं चल सकती हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि कई स्थानों पर रेल एवं सड़क मार्ग बाधित हो सकते हैं, बिजली एवं संचार के खंभे उखड़ सकते हैं और सभी प्रकार के ‘कच्चे’ घरों को अत्यंत नुकसान होगा।

इस नुकसान को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी से बात की है और उन्‍हें हर संभव सहायता का आश्‍वासन दिया है।