महंगाई का एक और झटका, आज से बढ़ गए गैस सिलेंडर के दाम, चेक करें नई दरें

कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 8.50 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।

Updated: Aug 01, 2024, 09:40 AM IST

नई दिल्ली। महीने की शुरुआत में कमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। गृहणियों के लिए राहत कि बात ये है कि 14 किलो वाले घरेलू सिलेंडरों की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसकी कीमत जस की तस है। कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 8.50 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।

आईओसीएल की वेबसाइट के अनुसार कमर्शिलय गैस सिलेंडरों की कीमतों में आज सुबह से बढ़ोतरी की गई है। कीमतें बढ़ने के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत 1646 रुपये से बढ़कर 1652.50 रुपये हो गया है। राजधानी दिल्ली में मामूली बढ़ोतरी 6.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

वहीं कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 8.50 रुपये बढ़ाई गई। इस तरह अब यहां 1756 रुपये में मिलने वाला सिलेंडर 1764.5 रुपये का मिलेगा। मुंबई में जो सिलेडर 1598 रुपये में मिल रहा था अब वह 1605 रुपए में मिलेगा  इस तरह यहां सात रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसी के साथ चेन्नई में सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1817 रुपये हो गई है।

त्योहारी सीजन आने वाला है। इस महीने रक्षा बंधन जैसे त्योहार भी हैं। ऐसे में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी का असर अन्य चीजों पर भी दिख सकता है। इसके अलावा एविएशन फ्यूल के दाम में भी बढ़ोतरी की गई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों को 2,058.29 रुपए प्रति किलोलीटर (1000 लीटर) तक बढ़ा दिया है।