Apple ने भारत समेत 98 देशों के iphone यूजर्स को दी चेतावनी, Pegasus जैसे स्पाइवेयर अटैक का खतरा

Apple ने इस साल दोबारा, भारत और 97 अन्य देशों के कुछ iPhone यूजर्स को चेतावनी दी है कि उनके फोन पर खतरनाक "स्पाइवेयर हमले" हो सकते हैं।

Updated: Jul 13, 2024, 08:30 AM IST

नई दिल्ली। दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी Apple ने iphone यूजर्स को चेतावनी दी है। कंपनी ने भारत समेत 98 देशों के यूजर्स को Pegasus जैसे स्पाइवेयर अटैक को लेकर आगाह किया है। इस साल यह दूसरी बार है जब कंपनी ने यूजर्स को आगाह किया है। कंपनी की ओर से अप्रैल में भी इस तरह का अलर्ट दिया गया था।

एप्पल ने स्पाईवेयर अटैक को लेकर यूजर्स को नोटिफिकेशन मेल जारी किया गया है। कंपनी ओर से भेजी गई ईमेल में कहा गया है, 'एपल को पता चला है कि एक मर्सेनरी स्पाइवेयर का अटैक किया जा रहा है जो रिमोट तरीके से आपके आईफोन को नुकसान पहुंचा सकता है।' कंपनी ने इन यूजर्स को एपल के नए ऑपरेटिंग सिस्टम - iOS 17.5.1 पर अपडेट करने की सलाह दी है। 

इसके साथ ही यूजर्स से बिल्ट-इन लॉकडाउन मोड को एनेबल करने के लिए कहा गया है जिससे अटैक का असर कम हो सकता है। कंपनी के सपोर्ट डॉक्यूमेंट में यूजर्स को यह चेतावनी भी दी गई है कि एपल की थ्रेट नोटिफिकेशन ईमेल में क्लिक किए जा सकने वाले लिंक शामिल नहीं होते और न ही यूजर्स से ऐप्स को इंस्टॉल करने या फाइल्स के डाउनलोड के लिए कहा जाता है।

एपल आईफोन काफी सेफ माने जाते हैं, लेकिन कंपनी की वार्निंग कहती है कि खतरे के प्रति अलर्ट रहना होगा। एपल ने इस चेतावनी को गंभीरता से लेने के लिए कहा है। अगर स्पाइवेयर अटैक होता है, तो आपके आईफोन पर हैकर का कब्जा हो जाएगा, और आपको पता भी नहीं चलेगा।

एपल ने इस तरह के थ्रेट नोटिफिकेशन 2021 में भेजना शुरू किया था। तब से लेकर अभी तक 150 देशों में इस तरह के ईमेल रिसीव हो चुके हैं। पिछले साल भी कई भारतीय आईफोन यूजर्स को यह नोटिफिकेशन मिला था। हाल के वर्षों ने केंद्र द्वारा पेगासस स्पाइवेयर द्वारा विपक्षी नेताओं को टारगेट किए जाने की खबरें सामने आने के बाद देश में काफी हंगामा मचा था।