अरुणाचल प्रदेश में खाई में गिरा सेना का ट्रक, तीन जवान शहीद व चार गंभीर रूप से घायल
हादसा 27 अगस्त को अरुणाचल प्रदेश के अपर सुबनसिरी जिले के लिमीकिंग से करीब 15 किलोमीटर दूर बोरारूपक के पास हुआ था।
अरुणाचल प्रदेश में सेना का एक ट्रक के खाई में गिरने की सूचना है। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन अलर्ट के दौरान सेना का ट्रक खाई में गिर गया, जिससे तीन जवान शहीद हो गए। चार अन्य घायल हो गए।
हादसा मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के अपर सुबनसिरी जिले से करीब 145 किलोमीटर दूर हुआ। शहीदों में हवलदार नखत सिंह, नायक मुकेश कुमार और ग्रेनेडियर आशीष शामिल हैं। चारों घायल जवानों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सेना के ईस्टर्न कमांड ने शोक व्यक्त किया है।
कांग्रेस पार्टी ने इस हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, 'अरुणाचल प्रदेश में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन जवानों के शहीद और चार जवानों के घायल होने का समाचार बेहद दुखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। कांग्रेस परिवार की संवेदनाएं शहीद जवानों के परिजनों के साथ हैं।'