Ram Temple: भूमि पूजन के पहले एक और पुजारी कोरोना पॉज़िटिव
Ram Mandir Bhoomi Poojan: अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन की तैयारियां पूरी, भूमि पूजन के पहले कोरोना संकट ने बढ़ाई फ़िक्र

लखनऊ। अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अयोध्या पहुंच तैयारियों का जायजा लिया था। मगर अयोध्या में कोरोना का संकट बना हुआ है। राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला के मंदिर के एक और सहायक पुजारी प्रेमचंद तिवारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की सूचना है।
हालाँकि मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की जांच रिपोर्ट फिर से निगेटिव आई है। लेकिन एक और पुजारी की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आने से आयोजकों की चिंता बढ़ गई है। रामलला के सहायक पुजारी प्रदीप दास के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। राम जन्मभूमि परिसर में तैनात सभी सुरक्षाकर्मियों का फिर से कोरोना टेस्ट किया गया है। ग़ौरतलब है कि राम जन्मभूमि में प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के साथ-साथ चार पुजारी रामलला की सेवा करते हैं। इन्हीं चार पुजारियों में से दो पुजारी प्रदीप दास और प्रेमचंद तिवारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
ट्रस्ट ने उठाए सुरक्षा कदम
भूमिपूजन कार्यक्रम पर मंडरा रहे कोरोना संकट से निपटने के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से कई कदम उठाए गए हैं। भूमिपूजन कार्यक्रम में सिर्फ 150 लोगों को एंट्री मिलेगी। सबको मास्क दिया जाएगा और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए खास कदम उठाए गए हैं। श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोमवार को मीडिया से चर्चा में कहा था कि भूमि पूजन में देश की 36 आध्यात्मिक परंपराओं के 135 संतों को निमंत्रण भेजा है। संत महात्मा मिलाकर करीब 175 लोग आयोजन में शामिल होंगे। 90 साल से अधिक के लोगों को नहीं बुलाया जा रहा है। इस कारण भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुप्रीम कोर्ट में रामलला का केस लड़ने वाले के. परासरण जैसे लोग कार्यक्रम में नहीं पहुंचेंगे।