Bihar Election: बीजेपी-जेडीयू बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने को राजी, एलजेपी के साथ अब तक नहीं बनी बात

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी और जेडीयू 119-119 सीट पर चुनाव लड़ेंगी, मांझी की पार्टी को मिलेंगी 5 सीटें

Updated: Oct 05, 2020, 02:26 AM IST

File Photo Courtsey: Scroll.in
File Photo Courtsey: Scroll.in

पटना। बिहार में महागठबंधन के सीट बंटवारे के बाद आज एनडीए में भी सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर का एलान संभव है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार बीजेपी और जेडीयू में बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने की सहमति बन गई है। इस डील के तहत जेडीयू और बीजेपी 119-119 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी, जबकि बाकी पांच सीटें जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के खाते में गई हैं।

बताया जा रहा है कि एलजेपी के बगावती रुख के बाद नीतीश कुमार को बैकफुट पर आना पड़ा है। दअरसल, सीएम नीतीश कुमार जिद पर अड़े थे कि उनकी पार्टी बीजेपी से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी हालांकि बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व इस बात पर राजी नहीं था। अब खबर है कि नीतीश कुमार अपनी जिद छोड़कर बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो गए हैं। इसी के साथ 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में दोनों पार्टियों का 119-119 सीटों पर चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को बीजेपी चुनाव समिति की बैठक होनी है, जिसके बाद सीट बंटवारे के फॉर्मूले का औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा। इस बैठक में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, बीजेपी नेता नित्यानंद राय, बीजेपी बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव शामिल होंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दिल्ली आवास पर होने वाली इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे, जिसके बाद आगे की रणनीति का ऐलान किया जाएगा।

और पढ़ें: बिहार में महागठबंधन ने किया सीट बंटवारे का एलान, जानिए किसको कितनी सीटें मिलीं

एलजेपी नहीं रहेगी शामिल ?

बिहार चुनाव में एलजेपी एनडीए गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी या नहीं, इस बात को लेकर सस्पेंस बरकरार है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बीजेपी आपने खाते से एलजेपी को सीट देने को तैयार है। हालांकि, एलजेपी का संसदीय बोर्ड जेडीयू उम्मीदवारों के खिलाफ सभी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहता है। चिराग पासवान काफी पहले से सीएम नीतीश के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। हालांकि उनके पिता रामविलास पासवान की शनिवार रात हार्ट सर्जरी हुई है इस वजह से एलजेपी ने कुछ स्पष्ट नहीं किया है। बताया जा रहा है कि बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व एलजेपी को मनाने का आज आखिरी प्रयास भी कर रहा है। इसी क्रम में आज पीएम मोदी ने भी चिराग को फोन करके उनके पिता का हालचाल जाना था।