CBSE 10th Results 2020 : 91.46 प्रतिशत रहा 10वीं का रिजल्ट

CBSE 10th Result 2020 : cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं रिजल्‍ट, स्‍कूलों को भेजी गई रिजल्‍ट की कॉपी

Publish: Jul 16, 2020, 01:15 AM IST

courtesy : news nation
courtesy : news nation

सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट घोषित कर दिया है। स्‍टूडेंट अपना रिजल्‍ट cbse.nic.in , cbseresults.nic.in और results.nic.in पर देख सकते हैं। इस वर्ष करीब 18 लाख विद्यार्थियों ने 10 वीं की परीक्षा दी है। इस बार 91.46 प्रतिशत स्‍टूडेंट पास हुए हैं। केंद्रीय विद्यालय का रिजल्‍ट 99.23 प्रतिशत रहा। जवाहर लाल नेहरू नवोदय विद्यालय का प्रतिशत 98.66 तथा सरकारी स्‍कूलों का प्रतिशत 80.91 फीसदी रहा है।सीबीएसई इस बार मार्कशीट में FAIL लिखने की जगह Essential Repeat लिख रही है।

ऐसे जांचें रिजल्‍ट

इन ऑफिशियल वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं रिजल्ट

  • cbseresults.nic.in
  • cbse.nic.in
  • results.nic.in

सीबीएसई ने अपनी वेबसाइट पर रिजल्‍ट जारी किया है। 12 वीं के रिजल्‍ट के समय साइट क्रेश हो गई थी। यदि आप अपना रिजल्‍ट साइट पर नहीं देख पा रहे हैं तो रिजल्ट IVRS से चेक कर सकते हैं। अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो 24300699 पर फोन करें। और अगर आप देश के अन्य हिस्से में रहते हैं तो 011-24300699 पर कॉल करें। इसके अलावा स्टूडेंट्स अपने स्कूल से भी रिजल्ट के लिए संपर्क कर सकते हैं। हर स्कूल को उसके बच्चों के रिजल्ट की पूरी फाइल ईमेल की गई है।

मार्कशीट में होंगे कुछ नए शब्‍द

इस वर्ष स्टूडेंट्स को मार्कशीट में RT, RW, RL जैसे शब्द शामिल किए गए है।

RW का मतलब रिजल्ट विदहेल्ड Result Withheld । यानी कुछ कारणों से रिजल्ट रोका जाना।

RL मतलब रिजल्ट लेटर (Results Later)। यानी इनका रिजल्ट बाद में जारी किया जाएगा।

COMP मतलब कंपार्टमेंट। अगर कोई छात्र किसी एक विषय में फेल हो जाता है, पासिंग मार्क्स (33) हासिल नहीं कर पाता है, तो उसे कंपार्टमेंट की कैटेगरी में रखा जाएगा।

ER का मतलब एसेंशियल रिपीट। इस बार फेल की जगह यही शब्द लिखा होगा। एसेंशियल रिपीट मतलब जिन्हें अनिवार्य तौर पर अगले साल फिर से सभी विषयों की परीक्षा में बैठना होगा।

XXXX का मतलब होगा इंम्प्रूवमेंट।