अब 6 से 12 साल तक के बच्चों को भी लगेगी वैक्सीन, CDSCO ने कोवैक्सिन को दी मंजूरी

डीसीजीआई ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को 6 से 12 साल तक के बच्चों पर आपात इस्तेमाल के लिए हरी झंडी दी है, हालांकि यह मंजूरी कुछ शर्तों के साथ दी गई है

Updated: Apr 26, 2022, 10:26 AM IST

नई दिल्ली। भारत में अब जल्द ही 6 से 12 आयुवर्ग तक के बच्चों को भी कोरोना टीका लगाने का सिलसिला शुरू हो सकता है। सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) ने इसके लिए भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोवैक्सीन के सीमित इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति दे दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को इसका ऐलान किया।

स्वास्थ्य मंत्री मनसुखा मंडाविया ने ट्वीट किया, 'भारत की कोविड से लड़ाई अब और अधिक मज़बूत 
CDSCO ने 6 से 12 आयुवर्ग के लिए Covaxin, 5 से <12 आयुवर्ग के लिए Corbevax और 12 से ऊपर के आयुवर्ग के लिए 'ZyCoV-D' की 2 डोज को Restricted Use in Emergency Situations की मंज़ूरी दी है।' 

बता दें कि देश में इस वक्त 12 साल से ऊपर के सभी नागरिकों को कोरोना टीका लगाया जा रहा है। इसमें 12 से 14 साल के बच्चों को कोर्बोवैक्स नाम का टीका दिया जा रहा है। जबकि 15 से 18 तक के लोगों को कोवैक्सीन लगाई जा रही है। इससे अधिक उम्र वालों के लिए कोविशील्ड, कोवैक्सीन सहित अन्य टीके भी उपलबध हैं।