India China Standoff: सीमा पर चीन और भारत के बीच गोलीबारी
China Border Dispute: चीन का दावा भारतीय सेना ने पार की लाइन ऑफ कंट्रोल, एलएसी पर किए हवाई फायर, चीन ने भी की जवाबी कार्रवाई

नई दिल्ली। लद्दाख में पैंगॉन्ग झील के दक्षिणी किनारे पर चीन और भारतीय सैनिकों के बीच गोलीबारी की खबर है। चीन ने दावा किया है कि भारतीय सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल (एलएसी) पार करने के बाद हवाई फायर भी किए। जवाब में चीन ने भी कार्रवाई की। भारत सरकार या सेना ने अभी इस आरोप पर प्रतिक्रिया नहीं दी है।
चीनी सेना के बयान के मुताबिक भारतीय सेना ने शेनपाओ इलाके में एलएसी पार की और जब चीनी सेना की पेट्रोलिंग पार्टी भारतीय जवानों से बातचीत करने के लिए आगे बढ़ी तो उन्होंने जवाब में हवाई फ़ायर किए। चीन के सरकारी अखबार 'ग्लोबल टाइम्स' के ट्विटर हैंडल पर वेस्टर्न थियेटर कमांड के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है, पैंगॉन्ग झील के दक्षिणी तट पर भारतीय सेना ने वास्तविक नियंत्रण रेखा का उल्लंघन करते हुए फायरिंग की है।
The #Indian army again illegally crossed the Line of Actual Control in Shenpao mountain near the south bank of Pangong Tso Lake on Monday, #PLA Western Theater Command spokesperson revealed. pic.twitter.com/N4IuiHLjjm
— Global Times (@globaltimesnews) September 7, 2020
ग्लोबल टाइम्स के एक दूसरे ट्वीट में प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है कि भारतीय सैनिकों द्वारा पीएलए के सीमा गश्ती दल के सैनिकों पर चेतावनी भरी फायरिंग करने के बाद चीनी सैनिकों को स्थिति संभालने के लिए जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी।
ग़ौरतलब है कि चीन को जवाब देते हुए भारतीय सैनिकों ने कुछ दिन पहले पैंगोंग सो झील के दक्षिणी छोर पर एक महत्वपूर्ण चोटी पर कब्जा किया था। भारतीय सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया था। इससे पहले जून में लद्दाख में गलवान वैली में चीनी सैनिकों के साथ हुए संघर्ष में एक कमांडिंग ऑफिसर समेत 20 भारतीय जवान शहीद हुए थे।