Shashi Tharoor : बेहतर होता सचिन पायलट Congress  को असरदार बनाते

Rajasthan Political Crisis : शशि थरूर ने कहा कि मुझे सचिन पायलट के पार्टी छोड़ने का बहुत दु:ख है

Publish: Jul 15, 2020, 09:00 PM IST

Photo courtesy : india.com
Photo courtesy : india.com

कांग्रेस पार्टी में बगावती रुख अपनाने वाले राजस्थान कांग्रेस के नेता सचिन पायलट को राजस्थान कांग्रेस ने उपमुख्यमंत्री पद से हटा दिया है। उनके हाथों से पार्टी के अध्यक्ष पद की कमान भी छीन ली गई है। इस मामले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर की प्रतिक्रिया सामने आई है। पायलट के कांग्रेस से राहें जुदा करने को लेकर शशि थरूर ने अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर करते हुए कहा है कि 'रास्ते अलग करने से बेहतर होता अगर सचिन पार्टी को आगे बढ़ाने और असरदार बनाने का प्रयास करते।'

सचिन के कांग्रेस छोड़ने से दु:खी हूं

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा है कि 'मुझे सचिन पायलट के पार्टी छोड़ने का बहुत दु:ख है। मैं उन्हें हमारी पार्टी का एक बेहतरीन और प्रभावशाली नेता मानता हूं।' थरूर ने आगे कहा कि इस तरह रास्ते अलग करने से बेहतर होता अगर वो पार्टी को आगे बढ़ाने और प्रभावी बनाने की दिशा में काम करते। इससे उनके और हम सबके सपने पूरे होते।'

बता दें कि राजस्थान सरकार और कांग्रेस पार्टी में सचिन पायलट पर गाज गिर चुकी है। मंगलवार को भी पार्टी के विधायक दल की बैठक में न पहुंचने पर उन्हें उपमुख्यमंत्री पद से अपदस्थ कर दिया गया है। इसके साथ ही उन्हें प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद से भी बर्खास्त कर दिया गया है। पायलट के अलावा उनके सिपहसलारों पर भी कार्रवाई करते हुए राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री रमेश मीणा और विश्वेंद्र सिंह को भी बर्खास्त कर दिया गया है। इसके साथ ही राजस्थान एनएसयूआई के अध्यक्ष अभिनव पूनिया और यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश भाकर की भी संगठन से रवानगी हो गई है। हालांकि अब तक सचिन पायलट ने इस बात को लेकर अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है कि वह पार्टी में बने रहेंगे अथवा नहीं। वे आज दोपहर तक यह कयास लगाए जा रहे हैं कि सचिन पायलट अपना रुख स्पष्ट कर सकते हैं।