Congress Working Committee: गुलाम नबी आज़ाद ने की इस्तीफे की पेशकश

Rahul Gandhi: राहुल गांधी के कथित बयान पर विवाद, सीडब्लूसी मीटिंग में राहुल गांधी से चर्चा के बाद कपिल सिब्बल ने वापस लिया ट्वीट

Updated: Aug 25, 2020, 03:33 AM IST

नई दिल्ली। कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की ऑनलाइन बैठक में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पद छोड़ने के लिए इस्तीफ़े की पेशकश कर दी है। बैठक में राहुल गांधी ने नेतृत्व परिवर्तन पर पत्र लिखने पर नाराजी जताई। बीजेपी के साथ होने के राहुल गांधी के कथित आरोपों पर कपिल सिब्बल और गुलाम नबी आजाद ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। हालाँकि कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि राहुल गांधी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया। 

बैठक के पहले केसी वेणुगोपाल ने सोनिया गांधी का पत्र पढ़ा। इसमें कहा गया है कि पार्टी का नया अध्यक्ष खोजने की प्रक्रिया शुरू होनी चाहिए। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने आग्रह किया है कि सोनिया गांधी अध्यक्ष बनी रहें। एके अंटोनी ने कहा कि अगर आप अपना इस्तीफा वापस नहीं लेती हैं तो राहुल गांधी को अध्यक्ष बना देना चाहिए।

Click Digvijaya Singh: यह कांग्रेस के एकमत होने का समय, CWC के पहले दिग्विजय सिंह ने कहा

बीजेपी नेताओं के हाथों में खेल रहे नेता: राहुल गांधी 

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार पार्टी नेतृत्व के बारे में सोनिया गांधी को पत्र लिखने पर राहुल गांधी ने कहा कि यह पत्र उस समय य लिखा गया था जब राजस्थान में कांग्रेस सरकार संकट का सामना कर रही थी। पत्र में जो लिखा गया था उस पर चर्चा करने का सही स्थान सीडब्ल्यूसी की बैठक है, मीडिया नहीं। राहुल गांधी ने कुछ नेताओं के बीजेपी के हाथों में खेलने का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी नेतृत्व में सुधारों के लिए सोनिया गांधी को पत्र लिखने का काम नेताओं ने बीजेपी के साथ मिलकर किया था।

राहुल गांधी के आरोपों पर कपिल सिब्बल का ट्वीट

राहुल गांधी के बीजेपी के साथ होने के आरोपों पर कपिल सिब्बल और गुलाम नबी आजाद ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि अगर साबित हुआ कि बीजेपी से सांठ-गांठ है तो इस्तीफा दे दूंगा। कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी बीजेपी से मिलीभगत है। मैंने राजस्थान हाई कोर्ट में कांग्रेस का बचाव किया। मणिपुर में बीजेपी सरकार गिराने के लिए कांग्रेस पार्टी का पक्ष रखा। तीस सालों में एक भी बार बीजेपी के समर्थन में बयान तक नहीं दिया। फिर भी हम बीजेपी के साथ हैं!

कपिल सिब्बल के ट्वीट का जवाब देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि राहुल गांधी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। उन्होंने मीडिया में चल रही गलत खबरों के प्रति सावधान रहने को कहा। उन्होंने कहा कि आपस में लड़ने की जगह एक हो कर मोदी सरकार के ख़िलाफ़ लड़ने की ज़रूरत है। 

इसके बाद कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया कि राहुल गांधी नर उनसे फोन पर बात कहा कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। इसके बाद सिब्बल ने ट्वीट वापस ले लिया।

 

पहले विभिन्न अटकलों के बीच विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ अन्य वरिष्ठ नेताओं ने गांधी परिवार के नेतृत्व के प्रति एकजुटता दिखाई है। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने सोनिया और राहुल को पूरा समर्थन देने का पत्र भेजा है। इसके अलावा कई राज्यों के पीसीसी चीफ ने भी गांधी परिवार के समर्थन में पत्र भेजा है। इनमें केरल के मुल्लापल्ली रामचंद्रन, तमिलनाडु के केएस अलागिरी, पंजाब के सुनील झाकर, कर्नाटक के डीके शिवकुमार, महाराष्ट्र के बालासाहब थोरात और दिल्ली के अनिल चौधरी शामिल हैं