जबलपुर में शुरू नहीं हुई कोरोना लैब

सैंपल जांच के लिए सागर और रीवा हॉस्पिटल का सहारा

Publish: May 05, 2020, 03:16 AM IST

Photo courtesy : bhaskar
Photo courtesy : bhaskar

प्रदेश के जबलपुर जिले में कोरोना के 98 पॉजिटिव मरीज़ हैं वहीं दो लोगों की मौत हो गयी है। बावजूद इसके जबलपुर में अब तक कोरोना लैब शुरू नहीं हुई है। यहां में जांच में उपयोगी मशीनों का इंस्टालेशन भी नहीं हो पाया है।  सैंपल जांच के लिए जबलपुर को,  सागर और रीवा हॉस्पिटल का सहारा लेना पद रहा है। जबकि कोरोना वायरस का संकट शुरू होने के बाद सागर व रीवा मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए कोरोना की जांच शुरू कर दी थी। बता दें कि सागर में कोरोना के 5 और रीवा में 2 पॉजिटिव मरीज़ हैं। जबलपुर में कोरोना लैब शुरू होने में अभी भी एक सप्ताह से ज्यादा समय लगना तय माना जा रहा है।