24 घंटों में सबसे ज्यादा मौतें

देश में कोविड-19 संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 46,000 के पार पर पहुंच गया है.

Publish: May 06, 2020, 12:23 AM IST

देश में कोरोनावायरस से पिछले 24 घंटों में अब तक सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं और सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. देश में कोविड-19 संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 46,000 के पार पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 1,568 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 46,433 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,900 नए मामले सामने आए हैं और 195 लोगों की मौत हुई है. 24 घन्टे में अब तक के सबसे ज्यादा नए मामले और मौत के आंकड़े भी सबसे ज्यादा है. इससे पहले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 83 लोगों की मौत हुई थी. 

हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक 12,727 मरीज ठीक को चुके हैं. मरीजों का रिकवरी रेट लगातार सुधरकर 27.40 प्रतिशत हो गया है. वहीं पूरी दुनिया में कोरोनावायरस की वजह से अब तक ढाई लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. 

देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 349 मामले सामने आए और इस दौरान कोई मौत नहीं हुई. दिल्ली में अब तक कुल 64 लोगों की कोरोना वायरस से जान जा चुकी है वहीं, संक्रमितों की संख्या 4898 पहुंच चुकी है. राहत की बात यह है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना से अबतक 1431 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.