अहमदाबाद में 57 घंटे का कर्फ्यू शुरू, गुजरात के 3 और शहरों में भी रात के कर्फ़्यू का एलान

Gujarat Curfew: अहमदाबाद में रात 9 बजे से लागू हुआ 57 घंटे का कर्फ्यू, वडोदरा, राजकोट और सूरत में भी हर दिन रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ़्यू का एलान

Updated: Nov 21, 2020, 02:32 AM IST

Photo Courtesy: Amar Ujala
Photo Courtesy: Amar Ujala

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में 57 घंटे का कर्फ्यू आज रात 9 बजे से शुरू हो चुका है। लेकिन इसके साथ ही राज्य सरकार ने अब प्रदेश के तीन और प्रमुख शहरों - सूरत, वडोदरा और राजकोट में भी हर रोज़ रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ़्यू लगाने का एलान कर दिया है। ये तमाम फैसले गुजरात में कोरोना वायरस के तेज़ी से बढ़ते संक्रमण पर काबू पाने के लिए किए गए हैं। मौजूदा हालात में गुजरात सरकार ने 23 नवंबर से स्कूल-कॉलेज खोलने के फैसले पर भी रोक लगा दी है। 

अधिकारियों ने बताया है कि अहमदाबाद शहर में आज यानी शुक्रवार 20 नवंबर की रात नौ बजे से कर्फ्यू शुरू होगा, जो सोमवार यानी 23 नंवबर की सुबह छह बजे तक जारी रहेगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव कुमार गुप्ता ने बयान जारी कर कहा कि इस कंपलीट कर्फ्यू के दौरान केवल चुनिंदा दुकानों को खोलने की परमिशन दी गई है जिनमें दूध और दवा की दुकानें शामिल हैं।

राजीव गुप्ता को राज्य सरकार ने विशेष कार्याधिकारी नियुक्त किया है और उनका काम अहमदाबाद नगर पालिका के कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी कामकाज की निगरानी करना है। उन्होंने कल शाम घोषणा की थी कि शुक्रवार से अगले आदेश तक रोजाना रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा। हालांकि इसके कुछ ही घंटों के बाद ही गुप्ता ने ये एलान किया कि शुक्रवार की रात से सोमवार सुबह तक कंपलीट कर्फ्यू लागू होगा। उन्होंने बताया कि रात्रि कर्फ्यू का नियम शहर में सोमवार रात नौ बजे से प्रभावी होगा।

बता दें गुजरात में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 1,340 नए मामले सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर गुरुवार तक 1,92,982 हो चुकी थी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार राज्य में सात और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 3,830 हो गयी है।