सघन जांच कर गोवा हुआ कोरोना मुक्‍त

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय, स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना से लड़ने में शानदार काम किया है। जिनके बल पर आज हम कोरोना से मुक्त हो गए हैं।

Publish: Apr 20, 2020, 12:48 PM IST

एक तरफ देश में रोजाना कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़ रही है, कोरोना से अब तक करीब 500 लोगों की मौत हो चुकी है। दूसरी तरफ देश का एक छोटा राज्य कोरोना के प्रकोप से मुक्त हो गया है। देशी विदेशी पर्यटकों से हमेशा गुलज़ार रहने वाले गोवा ने कोरोना से मुक्त होने की घोषणा की है। गोवा में कोरोना के कुल 7 मरीज मिले थे। इलाज के बाद ये सभी मरीज ठीक हो गए हैं। गौरतलब है कि राज्य में कोविड 19 के सबसे अधिक 6 मामले उत्तरी गोवा में सामने आए थे।

राज्य के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत ने मीडिया से बातचीत करते हुए गोवा के कोरोना से मुक्त होने की घोषणा की है। सावंत ने कहा कि गोवा में आज कोरोना का एक भी मरीज नहीं है। गोवा में कोरोना का पहला मामला 25 मार्च को सामने आया था। इसके बाद इस मरीज के सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच की गई। जिस पर भी कोरोना का संदेह हुआ उसे क्‍वारैंटाइन किया गया। राज्य में क्‍वारैंटाइन के 10 से 12 सेंटर बनाये गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय, स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना से लड़ने में शानदार काम किया है। जिनके बल पर आज हम कोरोना से मुक्त हो गए हैं।