ATM loot damoh : एटीएम को बम से उड़ाकर लूट

Lockdown 4.0 crime news : 3 युवकों ने दिया घटना को अंजाम

Updated: Dec 18, 2020, 01:09 PM IST

मध्य प्रदेश के दमोह में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एसबीआई के एक एटीएम को बम ब्लास्ट से उड़ाकर पूरा पैसा लूट लिया गया। Lockdown: 4 शुरू होने के पहले दमोह जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर हटा पन्ना स्टेट हाईवे पर हिनौता ग्राम में भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को डायनामाइट से उड़ा कर लाखों रुपए की नगदी लूटकर ले जाने का सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है। रविवार की रात 9 बजे के बाद हुई इस वारदात के दौरान आसपास की लाइट बंद होना भी बताया जा रहा है। घटना के बाद हड़कंप के हालात निर्मित हो गए तथा आनन फानन में मौके पर पहुंचे गैसाबाद थाना प्रभारी बीएस ठाकुर ने उच्च अधिकारियों को सूचना दी।

जानकारी के अनुसार रविवार रात 9 बजे एक बाइक पर सवार होकर आए तीन युवक गैसाबाद थाना अंतर्गत हिनौता में स्टेट बैंक के एटीएम के पास पहुंचे थे। दो युवकों ने एटीएम के अंदर जाकर बम फिट किया तथा उनके बाहर आते ही तेज विस्फोट हो गया। उसके बाद मशीन में से निकली रकम को बटोरने में दो युवक जुट गए।  इस दौरान तीसरा आरोपी बाइक पर ही बैठा रहा तथा धमाके की आवाज सुनकर पहुंचे ग्राम के लोगों को उसने बन्दूक दिखाकर  भगा दिया। वहीं कुछ ही देर में एटीएम से निकला पूरा रुपया समेटकर तीनों आरोपी बाइक से हटा तरफ भाग निकले।  जिसके बाद गैसाबाद थाना पुलिस को घटना की सूचना दी गई। रात करीब 9:30 बजे मौके पर पहुंची पुलिस ने बम के धमाके से अस्त व्यस्त पड़े एटीएम के हालात को देखा और दमोह एसपी हेमंत चौहान को सूचना दी। एसपी ने तत्काल नाकाबंदी के आदेश देते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया।  वहीं स्वयं भी एडिशनल एसपी विवेक लाल के साथ इस मौके पर पहुंच गए।  आसपास के सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान का प्रयास हुआ। बताया जा रहा है कि बाइक पर तीनों युवकों में एक सफेद रंग की शर्ट पहने है। दूसरा काले रंग की शर्ट पहने है जिसके बाल छोटे छोटे हैं। इनकी उम्र करीब 20 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है। लेकिन लॉक डाउन के बीच हुई इस घटना ने कानून व्यवस्था पर बड़े प्रश्न चिन्ह लगाए हैं।

Click  कोरोना इफेक्‍ट : भोपाल में 38 दिनों में 35 आत्‍महत्‍याएं

एएसपी दमोह विवेक लाल ने कहा कि प्रदेश में ब्लास्ट करके एटीएम ब्लास्ट करके लूट करने का गिरोह सक्रिय है। यहां भी इसी तरह की वारदात हुई है। हमने पुलिस टीम गठित की है और जल्द घटना का खुलासा करेंगे। लूट की रकम के बारे में जानकारी के लिए बैंक से संपर्क किया जा रहा है।