बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने झूठा आरोप लगाने पर दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन से बिना शर्त माफी मांगी
कपिल मिश्रा ने सत्येंद्र जैन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था, जिसके बाद सत्येंद्र ने मानहानि का केस कर दिया, कपिल मिश्रा कोई सबूत नहीं पेश कर पाए तो माफी मांगनी पड़ी

नई दिल्ली। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को दिल्ली सरकार के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन से बिना शर्त माफी मांगनी पड़ी है। कपिल मिश्रा करीब तीन साल पहले सत्येंद्र जैन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था, जिसके बाद जैन ने उनपर मानहानि का केस कर दिया था। कोर्ट में जब वो अपने आरोप को साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं दे पाए तो उन्हें सज़ा से बचने के लिए माफी मांगनी पड़ी।
कपिल मिश्रा के बिना शर्त माफी मांगने के बाद सत्येंद्र जैन ने उनके खिलाफ दायर मानहानि का केस वापस ले लिया है। इस दौरान कपिल मिश्रा ने कोर्ट में कहा कि मेरे पास सत्येंद्र जैन के खिलाफ कोई सबूत नहीं है।
कपिल मिश्रा के माफी मांगने के बाद आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया, 'सत्य की जीत होती है। सत्येंद्र जैन पर झूठा भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के मामले में कपिल मिश्रा ने उनसे बिना किसी शर्त के माफी मांग ली है। इससे यह साबित होता है कि यह सब आरोप निराधार और राजनीति से प्रेरित थे।'
Truth prevails!
— AAP (@AamAadmiParty) October 28, 2020
Kapil Mishra tenders unconditional apology to Hon'ble Cabinet Minister Shri @SatyendarJain for levelling false charges of corruption against him.
Admits directing baseless and politically motivated charges against the AAP leader. pic.twitter.com/USQUklVfnQ
वहीं आप नेता दुर्गेश पाठक ने लिखा, 'याद है जब कपिल मिश्रा को मंत्री पद से हटाया था तो उसने सत्येन्द्र जैन जी पर 2 करोड़ रुपए लेने का आरोप लगाया था। आज उस मामले में बहुत बड़ी जीत हुई है। कपिल मिश्रा ने कोर्ट में जज के सामने माफी मांगी। उसके कहा मेरे पास कोई सबूत नहीं है और मैंने कभी नहीं देखा। बेशर्म इंसान।'
याद है जब कपिल मिश्रा को मंत्री पद से हटाया था तो उसने सत्येन्द्र जैन जी पर 2 करोड़ रुपए लेने का आरोप लगाया था।
— Durgesh Pathak (@ipathak25) October 29, 2020
आज उस मामले में बहुत बड़ी जीत हुई है।
कपिल मिश्रा ने कोर्ट में जज के सामने माफी मांगी। उसके कहा मेरे पास कोई सबूत नहीं है और मैंने कभी नहीं देखा।
बेशर्म इंसान। pic.twitter.com/H1Gbwj1pIE
बता दें कि आम आदमी पार्टी से बगावत करने के बाद कपिल मिश्रा को मंत्री पद से हटा दिया गया था। इसके बाद वह लगातार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप के दूसरे नेताओं के खिलाफ बोलते रहते थे। इसी दौरान उन्होंने सनसनीखेज तरीके से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोप लगाया था कि उन्होंने अपनी आंखों से सत्येंद्र जैन को रिश्वत के दो करोड़ रुपये सीएम अरविंद केजरीवाल के हवाले करते देखा है।