देशभर में ईद का जश्न, राष्ट्रपति कोविंद समेत इन दिग्गज नेताओं ने दी मुबारकबाद
रमजान के पाक महीने के पूरा होने पर आज देश भर में ईद मनाई जा रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ईद की अहले सुबह देशवासियों को इस पाक त्योहार की बधाई दी है

नई दिल्ली। रमजान के पाक महीने के पूरा होने के मुबारक मौके पर आज देश भर में ईद मनाई जा रही है। इस साल भी ईद ऐसे समय पर है जब देश में कोरोना में कहर बरपा रखा है। कोरोना को देखते हुए देशवासियों को त्योहार मनाते समय सोशल डिस्टेंसिंग जैसी सभी कोरोना गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करने को कहा गया है। ईद के मौके पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत कई दिग्गज नेता ने देशवासियों को मुबारकबाद दी है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, 'सभी देशवासियों को ईद मुबारक! यह त्योहार, आपसी भाईचारे और मेल-जोल की भावना को मजबूत करने तथा स्वयं को मानवता की सेवा करने के लिए फिर से समर्पित करने का अवसर है। आइए, हम कोविड-19 से निपटने के लिए सभी नियमों के पालन करने का तथा समाज व देश की भलाई के लिए काम करने का संकल्प लें।'
सभी देशवासियों को ईद मुबारक!
— President of India (@rashtrapatibhvn) May 14, 2021
यह त्योहार, आपसी भाईचारे और मेल-जोल की भावना को मजबूत करने तथा स्वयं को मानवता की सेवा करने के लिए फिर से समर्पित करने का अवसर है।
आइए, हम कोविड-19 से निपटने के लिए सभी नियमों के पालन करने का तथा समाज व देश की भलाई के लिए काम करने का संकल्प लें।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा कि, 'ईद-उल-फितर के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं। सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं। हमारे सामूहिक प्रयासों से हम वैश्विक महामारी को दूर कर मानव कल्याण की दिशा में काम कर सकते हैं। ईद मुबारक!'
Best wishes on the auspicious occasion of Eid-ul-Fitr. Praying for everyone’s good health and well-being. Powered by our collective efforts, may we overcome the global pandemic and work towards furthering human welfare.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 14, 2021
Eid Mubarak!
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'इस मुश्किल समय में भाईचारे से एक-दूसरे की मदद करना ही हर धर्म-मज़हब की सीख है- यही हमारे देश की परम्परा रही है। आप सभी को ईद मुबारक!'
इस मुश्किल समय में भाईचारे से एक-दूसरे की मदद करना ही हर धर्म-मज़हब की सीख है- यही हमारे देश की परम्परा रही है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 14, 2021
आप सभी को ईद मुबारक! pic.twitter.com/1l2DX6vpcI
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने लोगों से मास्क लगाने की अपील के साथ ईद की मुबारकबाद दी है। सिंह ने ट्वीट किया, 'हमारे सभी मुस्लिम भाईयों और बहनों को ईद मुबारक। कोरोना के कारण मास्क लगाएँ व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। हम अल्लाह ताला से दुआ करते हैं सबको स्वस्थ व सुरक्षित रखें।'
हमारे सभी मुस्लिम भाईयों और बहनों को ईद मुबारक। कोरोना के कारण मास्क लगाएँ व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। हम अल्लाह ताला से दुआ करते हैं सबको स्वस्थ व सुरक्षित रखें।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) May 13, 2021
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने अपील किया है कि महामारी से मुक्ति दिलाने के लिए इबादत करें। कमलनाथ ने ट्वीट किया, 'सभी प्रदेशवासियो को ईद-उल-फ़ितर की मुबारकबाद। आपसी प्रेम, भाईचारे का यह पर्व हम सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, ख़ुशहाली, प्रगति लाये।'
कोरोना की इस महामारी को देखते हुए हम सभी घरों पर रहकर ही इस पर्व को मनाये , मुबारकबाद दे और इस महामारी से मुक्ति दिलाने व सभी के स्वस्थ रहने की कामना के लिये इबादत करे।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 13, 2021
नकवी ने घर पर नमाज अदा की
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने भी ईद पर अपने घर पर नमाज़ अदा की है। नक़वी ने इस दौरान कहा, 'सभी की सेहत और सलामती की दुआओं के साथ ईद की शुभकामनाएं। हमें प्रिकॉशन, प्रिवेंशन और प्रेयर के जरिए ही इस महामारी से भारत और पूरी दुनिया की इंसानियत को निजात दिलानी है।'
"Precaution, Prevention, Prayer" will get us rid of this pandemic. Government and society are working together to ensure good health and well-being of the people. #EidUlFitr #Unite2FightCorona pic.twitter.com/7b0AWtkj2Q
— Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) May 14, 2021
गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी से देशभर में मायूसी का माहौल है। ऐसे में ईद के मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घर पर ही नमाज पढ़ने के दिशानिर्देश दिए गए हैं। लोगों को मस्जिदों में इकट्ठा होकर नमाज पढ़ने की मनाही है।