नीतीश कुमार ने ई-बस से दुर्घटनाएँ कम होने की जताई उम्मीद, लेकिन कुछ ही देर बाद हो गया हादसा
नीतीश कुमार ने बिहार में इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत करते हुए दावा किया था कि ऐसी बसों से हादसे कम होंगे, लेकिन थोड़ी ही देर बाद उसी बस की टक्कर हो गई जिसका सीएम ने उद्घाटन किया था

पटना। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राज्य में इलेक्ट्रिक बसों का उद्घाटन किया। लेकिन उद्घाटन के लिए वे आज जिस बस में सवार हुए, उसका थोड़ी ही देर बाद एक एक्सिडेंट हो गया। गनीनत यही रही कि नीतीश कुमार और उनके मंत्रिमंडल के दूसरे सदस्य हादसे से ठीक पहले बस से उतर चुके थे। चौंकाने वाली बात यह भी है कि बस का एक्सिडेंट किसी आम सड़क पर नहीं, बल्कि विधानसभा के परिसर के भीतर ही हो गया।
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में आज से इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू किया। नीतीश ने खुद राजधानी पटना के संवाद भवन में नई ई-बस का उद्घाटन किया। इसके लिए मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों के साथ इलेक्ट्रिक बस में सवार हो कर विधानसभा परिसर पहुंचे। लेकिन नीतीश कुमार और उनके सहयोगी मंत्रियों को विधानसभा परिसर में उतारकर बस जैसे ही आगे बढ़ी, विधानसभा परिसर में मौजूद कबीर वाटिका से जा टकराई।इस टक्कर की वजह से वाटिका की बाहरी दीवार के एक हिस्से में दरार पड़ गई। टक्कर की वजह से बस को भी मामूली नुकसान हुआ है।
लेकिन इस बस दुर्घटना से ज़्यादा चर्चा नीतीश कुमार के उस भाषण की हो रही है, जिसमें उन्होंने इलेक्ट्रिक बसों के कारण राज्य में एक्सिडेंट की संख्या में कमी आने की उम्मीद जाहिर की थी। नीतीश ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए यह दावा किया था कि इलेक्ट्रिक बसों के ड्राइवर इतने ट्रेंड हैं कि अब एक्सिडेंट में कमी आएगी। लेकिन बस के ड्राइवर ने कुछ ही पल बाद नीतीश कुमार के दावे को गलत साबित कर दिया। आरजेडी नेता तेज प्रताप ने इस हादसे पर टिप्पणी भी कर डाली।
बिहार विधानसभा के दरवाज़े पर “विकास” की ईंट से ईंट बजाता सुशासन..!
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) March 2, 2021
देखना ये है कि- टक्कर जोरदार थी या दीवार कमजोर थी..? pic.twitter.com/eC5z8utzah
आरजेडी नेता और बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे तेज प्रताप यादव ने इस पूरे घटनाक्रम पर मुख्यमंत्री की चुटकी ली है। तेज प्रताप यादव ने बस दुर्घटना का वीडियो साझा करते हुए कहा है, 'बिहार विधानसभा के दरवाज़े पर “विकास” की ईंट से ईंट बजाता सुशासन..! देखना ये है कि- टक्कर जोरदार थी या दीवार कमजोर थी..?'