पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर डेयरी फार्म क्षेत्र में लगी आग, 100 झुग्गियां आग की चपेट में
पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर डेयरी फार्म स्थित 100 से अधिक झुग्गियों में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 17 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी

दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर डेयरी फार्म इलाके में भीषण आग लग गई। जिसकी चपेट में आने से करीब 100 से अधिक झुग्गियां जल गईं। हादसा शनिवार दोपहर करीब एक बजे हुआ। झुग्गियों में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। आग लगने से इलाके में भगदड़ मच गई। हादसे की खबर पाकर फायर ब्रिगेड की 17 गाड़ियां पहुंची। आग पर काबू करने की कोशिश की जा रही है।
खबर है कि आग शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी है। पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में लगी आग को दिल्ली कांग्रेस ने दुखद घटना बताया है। पार्टी ने डेरी फार्म के रहवासियों की सुरक्षा की कामना की है।
पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके के डेरी फार्म मैं बनी झुग्गी में लगी आग।
— Delhi Congress (@INCDelhi) January 23, 2021
हम सभी लोगों के सुरक्षित होने की कामना करते
#Fire #Delhifire pic.twitter.com/rF3CTIw9G3
इस आग से बड़े नुकसान की आशंका है। पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड बचाव कार्य में लगे हैं।