Lockdown 4.0 : पहली बार मिले रिमोट बम

सभी बमों को जंगल में ही डिफ्यूज कर दिया गया

Publish: May 17, 2020, 03:07 AM IST

बस्तर के नक्सल इतिहास में पहली बार रिमोट बम मिले हैं। इन्हेंं नष्ट कर सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के घातक मंसूबे पर पानी फेर दिया। दरअसल, दंतेवाड़ा के वानसूर-फल्ली मार्ग की पहाड़ी से सुरक्षा बलों ने चार रिमोट बम बरामद किए हैं। इनमें तीन पेट्रोल बम और एक कुकर में करीब चार किलो विस्फोटक, टीवी सेटअप बॉक्स की तरह एक सर्किट बॉक्स, एंटीना समेत 18 और 12 वोल्ट की दो बैटरियां शामिल हैं।

Click  रायपुर ने चुकाई कोरोना की कीमत 15 हजार करोड़

सुरक्षा बलों ने बड़ी सतर्कता से सभी बमों को जंगल में ही डिफ्यूज कर दिया ।  यहां नारायणपुर को जोड़ने के लिए निर्माणाधीन वानसूर-पल्ली मार्ग की सुरक्षा में जुटे जवानों ने दो गांवों के बीच पहाड़ी पर नजर आए संदिग्धों को बुलाया तो वे भाग खड़े हुए।