ज्ञानेश कुमार और सुखवीर सिंह संधू बने चुनाव आयुक्‍त, अधीर रंजन चौधरी ने चयन प्रक्रिया पर उठाए सवाल

देश को दो नए चुनाव आयुक्‍त मिल गए हैं। ज्ञानेश कुमार और सुखवीर सिंह संधू नए इलेक्‍शन कमिश्‍नर होंगे। चयन समिति ने इनकी नियुक्ति पर अपनी मुहर लगा दी है।

Updated: Mar 14, 2024, 04:21 PM IST

नई दिल्‍ली। देश को दो नए चुनाव आयुक्‍त मिल गए हैं। ज्ञानेश कुमार और सुखवीर सिंह संधू नए इलेक्‍शन कमिश्‍नर होंगे। चयन समिति ने इनकी नियुक्ति पर अपनी मुहर लगा दी है। विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने चयन प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए हैं।

चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय पैनल की गुरुवार को बैठक हुई। इसमें नेता विपक्ष अधीर रंजन के अलावा केंद्रीय कैबिनेट से अमित शाह को शामिल किया गया। बैठक के बाद अधीर रंजन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूर्व आईएएस अफसर ज्ञानेश कुमार और सुखबीर संधू के नाम पर मुहर लगी है।

और पढ़ें:किसान जीएसटी मुक्त होंगे, ऋण माफी के लिए आयोग का गठन, किसानों से राहुल गांधी की पांच गारंटी

अधीर रंजन ने नियुक्ति प्रक्रिया पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, 'मीटिंग शुरू होने के 10 मिनट पहले 6 नाम मेरे पास आए। मुझे सुखबीर सिंह संधू, ज्ञानेश कुमार, उत्पल कुमार सिंह, प्रदीप कुमार त्रिपाठी, इंदीवर पांडे और गंगाधर राहत के नाम सौंपे गए थे। मैंने कहा कि इनकी ईमानदारी और तजुर्बा जांचना मेरे लिए असंभव है।'

उन्होंने आगे कहा, 'मैं इस प्रक्रिया का विरोध करता हूं। ये होना ही था। ये औपचारिकता है। इस कमेटी में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को रखना चाहिए। अगर CJI होते तो बात अलग थी। कल रात मैं दिल्ली आया, तब मुझे 212 लोगों की लिस्ट सौंपी गई थी। इतने कम समय में सभी का प्रोफाइल जांचना असंभव था। आज मीटिंग से 10 मिनट पहले 6 लोगों का शॉर्टलिस्टेड नाम दिया गया। बहुमत उनके साथ है, इसलिए उन्होंने उसे ही चुना है जिसे वो बनाना चाहते थे।'