कोरोना के संग जीना सीख लें...

कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए लागू की गई गाइड लाइन को हमें आदत बना लेना चाहिए।

Publish: May 09, 2020, 09:35 PM IST

Photo courtesy : techgig
Photo courtesy : techgig

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 60 हजार के पास पहुंच गई है और मौत का आंकड़ा 1900 के करीब आ गया है। ऐसे समय में जब एम्‍स के डायरेक्‍टर रणदीप गुलेरिया ने हमें चेताया है कि जून-जुलाई में कोरोना के केस तेजी से बढ़ेंगे। गुलेरिया के बाद अब स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने कहा है कि हमें कोरोना के साथ जीने की आदत डाल लेनी चाहिए। यदि हमें कोरोना से बचाव के उपाय करते रहेंगे और लापरवाही नहीं करेंगे तो कोरोना के केस नहीं बढ़ेंगे।

एम्‍स के डायरेक्‍टर रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि जैसे-जैसे केस बढ़ रहे हैं, हमारी टेस्टिंग भी बढ़ी है। अगर हम सफलता चाहते हैं, तो टेस्टिंग भले ही बढ़े, केस कम होने चाहिए। हमें सतर्क रहना चाहिए। इसी बात को आगे बढ़ाते हुए स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए लागू की गई गाइड लाइन को हमें आदत बना लेना चाहिए। उसमें जो नहीं करने के लिए कहा गया है वह नहीं किया जाएगा तब ही कोरोना को हराया जा सकता है।

अग्रवाल ने कहा है कि जब हम लॉकडाउन हटाने और प्रवासी मजदूरों के अपने घर लौटने की बात करते हैं तो कोरोना के तेजी से फैलने का डर होता है। यह एक बड़ी चुनौती है। हमें वायरस के संग रहना सीखना होगा। इसके लिए हमें अपनी आदतों को बदलना होगा। हमें सोशल डिस्‍टेंसिंग, हाथ धोने जैसे व्‍यवहार को अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा।

गौरतलब है कि देश में अब 59 हजार 342 कोरोना संक्रमित हैं जबकि 1886 मरीजों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को 3344 कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। शुक्रवार को महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1089 केस आए। इसके बाद तमिलनाडु में 600, गुजरात में 390, दिल्ली में 338, राजस्थान में 152, उत्तरप्रदेश में 143, मध्यप्रदेश में 89 पॉजिटिव रिपोर्ट आई हैं।